ग्वालियर। उपचुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने विवादित बयान कि वजह से फंसते जा रही हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए डबरा विधानसभा के मसूदपुर गांव पहुंची थीं. वहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उनका एक कार्यक्रम था. मसूदपुर से लौटते हुए इमरती देवी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'पार्टी जाए भाड़ में' कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उन्हें अपने ही बयान पर सफाई देनी पड़ी, वहीं इमरती देवी के इस बयान पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने निशाना साधा है.
किसानों ने इमरती देवी को घेरा
इमरती देवी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कार्यक्रम शामिल होने जा रही थी, तभी किसानों उन्हें घेर लिया, जो धान का वाजिब मूल्य न मिलने के कारण पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. धान का समर्थन मूल्य 1900 रूपये होने के बावजूद उन्हें 13-14 सौ रूपये ही मिल रहे हैं. ये मुद्दा फिलहाल डबरा क्षेत्र में काफी गर्माया हुआ है, और इसे लेकर किसान काफी नाराज हैं. इमरती देवी को अपने बीच देखकर किसानों ने उनसे बात शुरू की जिसके बाद मंत्री ने कहा कि मैं पूरी तरह डबरा के किसानों के साथ हूं, और मैं किसानों के लिए लड़ती रहूंगी. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसी बीच किसी ने पार्टी की बात की, तो इमरती देवी ने कहा 'भाड़ में जाए पार्टी'
इस बात की चर्चा होती देख, इमरती देवी अपने बयान पर सफाई देती नजर आई. उनका कहना है कि वहां कांग्रेस के कुछ लोग भी किसानों के साथ थे, जो कांग्रेस पार्टी की बात कर रहे थे, उन्होंने पार्टी की बात कही, तो मैंने कांग्रेस को लेकर कहा था कि पार्टी भाड़ में जाए, इमरती देवी ने कहा कि मैं बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी की पूजा करती हूं, मैं पार्टी के बारे में ऐसा क्यों कहूंगी.
पूर्व मंत्री ने साधा निशाना
वहीं इस बयान के बाद पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने इमरती देवी निशाना साधा है. लाखन सिंह का कहना है कि इमरती देवी हार के डर से बौखला गई हैं और वह वोटिंग होने से पहले ही अपने हथियार डालती हुई दिख रही हैं. उन्हें पता है कि अब यहां की जनता मुझे कभी वोट नहीं देगी.
पढ़ें : मर्यादा भूलीं मंत्री इमरती देवी, कमलनाथ को कह दिया ‘लुच्चा-लफंगा और शराबी'
कमलनाथ को लेकर दिया था विवादित बयान
इमरती देवी हमेशा ही अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है. हाल ही में मंत्री इमरती देवी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, पूर्व सीएम कमलनाथ को 'लुच्चा-लफंगा और शराबी' बता दिया था, यहीं नहीं इससे पहले भी कई विवादित बयानों की वजह से वो सुर्खियों में रहीं.