ETV Bharat / state

बीजेपी में सिंधिया की हुई दुर्गति, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का तंज, बिजली की दरें बढ़ाने का भी किया विरोध - hike in electricity rates

ग्वालियर में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बरसे.उन्होने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है, कोई कार्रवाई नहीं कर रही, इससे नदियों पर संकट खड़ा हो गया है.साथ ही बिजली की दरों में बढ़ोतरी का भी विरोध किया. गोविंद सिंह ने सिंधिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और साध्वी प्रज्ञा पर भी तंज कसा है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बीजेपी पर वार
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बीजेपी पर वार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:59 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह इन दिनों बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. शहर में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन बीजेपी सरकार करा रही है, जिससे नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. इस दौरान गोविंद सिंह ने सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तो मंत्री भी मिलने के लिए लाइन में रहते थे, आज उनको बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर- घर मिलने जाना पड़ रहा है. वहीं बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा पर जुबानी हमले को लेकर साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बीजेपी पर वार

अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी की शिवराज सरकार अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन करा रही है. माफियाओं को सरकार का संरक्षण है, इसलिए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है.गोविंद सिंह ने कहा कि वे समय-समय पर सरकार को इस बारे में सचेत करते रहे हैं और कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन सरकार के रुख में बदलाव नहीं आया है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अवैध खनन के चलते नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. आने वाले समय में लोगों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो जाएगा, वैसे सरकार भी यही चाहती है कि आम लोग पानी जैसे मुद्दे पर ही उलझे रहें और उनकी सरकार इसी तरह बनती रहे.

2023 में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. जिस तरह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के भारी-भरकम प्रचार के बावजूद उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई और ममता बनर्जी के नेतृत्व में सभी दल एकजुट हुए. इसी तरह से 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में अभी आम जनता शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी.सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से अब स्थिति जन आंदोलन की आ चुकी है.प्रदेश में बेरोजगारी, जल संकट और बिजली संकट जैसी बुनियादी समस्याओं के कारण लोग परेशान हो चुके हैं.

अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद
अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद

सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के नेताओं के यहां दौरे पर उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तो मंत्री तक उनसे मिलने के लिए लाइन में खड़े रहते थे, अब सिंधिया खुद बीजेपी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के यहां घर- घर जा रहे हैं. बीजेपी में उनकी दुर्गति हो गई है.

सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज
सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर द्वारा कभी नाली साफ करने और कभी खाट बिछाकर मोहल्ले की लाइट चालू करवाने पर भी कटाक्ष किया. गोविंद सिंह ने कहा कि तोमर उनके पुराने सहयोगी रहे हैं. केवल मंत्री बनने के लिए वो शिवराज सरकार में चले गए, उन्हें किसानों के हित की बात करनी चाहिए और बिजली की दरों को बढ़ाने का विरोध करना चाहिए. इतना ही नहीं बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर उन्हे मुख्यमंत्री के दरवाजे पर खटिया तानकर लेटना चाहिए कि वो बिजली दरों में बढ़ोतरी को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा
बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा

साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी शर्मा को रावण तक कह दिया था, इसी को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि शर्मा उनके पिताजी की उम्र के हैं, उन्हें सोच समझकर अपना मुंह खोलना चाहिए.

साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह
साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह

साध्वी प्रज्ञा ने कहा- मैं गौमूत्र पीती हूं, कांग्रेस ने कहा- नौटंकी बंद करो

जैसे-जैसे 2023 चुनाव नजदीक आता जाएगा, कांग्रेस बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज हो जाएगा, फिलहाल आने वाले निकाय चुनाव पर कांग्रेस और बीजेपी का फोकस है और दोनों ही अपनी ओर जनता का ध्यान खींचने की कोशिश में हैं इसलिये जब भी मौका लगता है कांग्रेस और बीजेपी के नेता आरोपों की झड़ी लगा देते हैं लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि जनता का रुख भविष्य में क्या रहेगा.

ग्वालियर। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह इन दिनों बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. शहर में मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन बीजेपी सरकार करा रही है, जिससे नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. इस दौरान गोविंद सिंह ने सिंधिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तो मंत्री भी मिलने के लिए लाइन में रहते थे, आज उनको बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर- घर मिलने जाना पड़ रहा है. वहीं बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा पर जुबानी हमले को लेकर साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का बीजेपी पर वार

अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी की शिवराज सरकार अवैध खनन को बढ़ावा देकर नदियों का दोहन करा रही है. माफियाओं को सरकार का संरक्षण है, इसलिए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है.गोविंद सिंह ने कहा कि वे समय-समय पर सरकार को इस बारे में सचेत करते रहे हैं और कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन सरकार के रुख में बदलाव नहीं आया है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में अवैध खनन के चलते नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. आने वाले समय में लोगों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो जाएगा, वैसे सरकार भी यही चाहती है कि आम लोग पानी जैसे मुद्दे पर ही उलझे रहें और उनकी सरकार इसी तरह बनती रहे.

2023 में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता

मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. जिस तरह पश्चिम बंगाल में बीजेपी के भारी-भरकम प्रचार के बावजूद उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई और ममता बनर्जी के नेतृत्व में सभी दल एकजुट हुए. इसी तरह से 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में अभी आम जनता शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी.सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से अब स्थिति जन आंदोलन की आ चुकी है.प्रदेश में बेरोजगारी, जल संकट और बिजली संकट जैसी बुनियादी समस्याओं के कारण लोग परेशान हो चुके हैं.

अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद
अवैध खनन को लेकर शिवराज सरकार पर बरसे गोविंद

सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के नेताओं के यहां दौरे पर उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तो मंत्री तक उनसे मिलने के लिए लाइन में खड़े रहते थे, अब सिंधिया खुद बीजेपी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के यहां घर- घर जा रहे हैं. बीजेपी में उनकी दुर्गति हो गई है.

सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज
सिंधिया पर गोविंद सिंह का तंज

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर द्वारा कभी नाली साफ करने और कभी खाट बिछाकर मोहल्ले की लाइट चालू करवाने पर भी कटाक्ष किया. गोविंद सिंह ने कहा कि तोमर उनके पुराने सहयोगी रहे हैं. केवल मंत्री बनने के लिए वो शिवराज सरकार में चले गए, उन्हें किसानों के हित की बात करनी चाहिए और बिजली की दरों को बढ़ाने का विरोध करना चाहिए. इतना ही नहीं बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर उन्हे मुख्यमंत्री के दरवाजे पर खटिया तानकर लेटना चाहिए कि वो बिजली दरों में बढ़ोतरी को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा
बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर गोविंद ने प्रद्युम्न सिंह को घेरा

साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह

गोविंद सिंह ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी शर्मा को रावण तक कह दिया था, इसी को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि शर्मा उनके पिताजी की उम्र के हैं, उन्हें सोच समझकर अपना मुंह खोलना चाहिए.

साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह
साध्वी प्रज्ञा पर हमलावर हुए गोविंद सिंह

साध्वी प्रज्ञा ने कहा- मैं गौमूत्र पीती हूं, कांग्रेस ने कहा- नौटंकी बंद करो

जैसे-जैसे 2023 चुनाव नजदीक आता जाएगा, कांग्रेस बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज हो जाएगा, फिलहाल आने वाले निकाय चुनाव पर कांग्रेस और बीजेपी का फोकस है और दोनों ही अपनी ओर जनता का ध्यान खींचने की कोशिश में हैं इसलिये जब भी मौका लगता है कांग्रेस और बीजेपी के नेता आरोपों की झड़ी लगा देते हैं लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि जनता का रुख भविष्य में क्या रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.