ग्वालियर। 5 राज्यों में हुए चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. वहीं पंजाब के चुनावी नतीजों के रुझानों में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर है. 'आप' की आंधी में बड़े-बड़े नेता हारते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली की तारीफ की है और बीजेपी को उसका अनुसरण करने की सलाह दी है.
-
आम आदमीं पार्टी जब जीतती है तो सभी का सूफ़डा साफ़ कर देती है,उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की ज़रूरत है॥
— Kaptan Singh Solanki (@kaptansinghso12) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आम आदमीं पार्टी जब जीतती है तो सभी का सूफ़डा साफ़ कर देती है,उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की ज़रूरत है॥
— Kaptan Singh Solanki (@kaptansinghso12) March 10, 2022आम आदमीं पार्टी जब जीतती है तो सभी का सूफ़डा साफ़ कर देती है,उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की ज़रूरत है॥
— Kaptan Singh Solanki (@kaptansinghso12) March 10, 2022
बीजेपी की जीत पर जश्न, CM शिवराज बोले – ये तुष्टीकरण की राजनीति की हार है
'आप' का अनुसरण करने की जरुरत
पूर्व राजपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने बीजेपी पार्टी को आप पार्टी की कार्यशैली का अनुसरण करने की सलाह दी है. पूर्व राजपाल और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर पंजाब के विधानसभा चुनाव परिणामो को लेकर कहा है कि आम आदमी पार्टी जब जीतती है तो सूफड़ा साफ कर देती है. बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि पंजाब में आप सरकार बनाने जा रही है.
(Assembly Election Result 2022) (Former Governor Kaptan Singh Solanki)