ग्वालियर। में एक महिला एडवोकेट को बीच सड़क पर रोक कर उसके मुंह पर तेजाब फेंकने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला एडवोकेट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
माधौगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला एडवोकेट के साथ पिछले करीब डेढ़ महीने की चार बार घटना हो चुकी हैं. उन्होंने घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि
- 3 दिसंबर को जब वे अपने ऑफिस से निकल रही थी तब कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोका, उनके साथ मारपीट की और छेड़ खानी की, उन्होंने इसकी शिकायत माधौगंज थाने में कराई.
- 15 दिसंबर को उनके साथ फिर घटना हुई. कुछ लोगों ने उनसे लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने अब तक FIR नहीं लिखी गई.
महिला एडवोकेट ने कहा कि एक दिन पहले उनके साथ फिर घटना हुई. वे अपनी मां को स्कूल से लेने जा रही थी तभी गांधी रोड पर कुटुंब न्यायालय के पास कोई उनका पीछा करते महसूस हुआ तो जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो दो लोगों उन्हें धमकाने लगे कि छेड़छाड़ का केस वापस नहीं लिया तो तेजाब फेंक देंगें.
महिला ने 6 लोगों मुन्नेश चौहान, लोकेंद्र चौहान, रामदीन सोनी, राजेंद्र कुलश्रेष्ठ अजय जाटव और प्रदीप जाटव पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस कहना है कि मामले को विवेचना में ले लिया गया है जांच की जा रही है.