ETV Bharat / state

ग्वालियर जिले में शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से पिता-पुत्र की मौत - शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में हादसा

ग्वालियर जिले के भितरवार में एक गड्ढे में डूबने से पिता व उसके बेटे की मौत हो गई. मकान बनाने के दौरान शौचालय के लिए यह गड्ढा खोदा गया था. (Father and son death in a pit) (Accident in a pit dug for toilet)

Father and son death in a pit
गड्ढे में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:16 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले की भितरवार इलाके में मेहगांव चौक में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेत पर निर्माणाधीन मकान में शौचालय का गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे के पास खेलते समय 8 साल का मासूम गिर गया. बेटे को बचाने के लिए पिता भी गड्ढे में कूद गया, लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

खेलते समय गिरा बच्चा : पिता व बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पिता और पुत्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया.बताया जा रहा है कि सोनू जोशी खेत पर मकान का निर्माण कार्य करवा रहा था. निर्माण के दौरान शौचालय के लिए गड्ढा भी खोदा गया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. दोपहर के वक्त सोनू का बेटा आरव खेत पर खेलने के लिए गया था. उसी समय खेलने के दौरान आरव उस गड्ढे में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पास में ही मौजूद पिता को पता लगा तो वह भी उस गड्ढे में अपने बेटे को बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका.

खनन माफिया ने अवैध उत्खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कुचलकर हत्या की

पिता-पुत्र तैरना नहीं जानते थे : जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र पानी में तैरना नहीं जानते थे. इस वजह से दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद मौके पर गांव के लोग जमा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिता-बेटे के शव को गड्ढे से निकाला. बताया जाता है कि शौचालय के लिए खोदा गया गड्ढा ज्यादा गहरा था. उसमें फुल पानी भरा हुआ था. बेटे को बचाने गड्ढे में उतरे पिता को बचने का मौका तक नहीं मिला. (Father and son death in a pit)

ग्वालियर। ग्वालियर जिले की भितरवार इलाके में मेहगांव चौक में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेत पर निर्माणाधीन मकान में शौचालय का गड्ढा खोदा गया था. गड्ढे के पास खेलते समय 8 साल का मासूम गिर गया. बेटे को बचाने के लिए पिता भी गड्ढे में कूद गया, लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

खेलते समय गिरा बच्चा : पिता व बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पिता और पुत्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया.बताया जा रहा है कि सोनू जोशी खेत पर मकान का निर्माण कार्य करवा रहा था. निर्माण के दौरान शौचालय के लिए गड्ढा भी खोदा गया. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. दोपहर के वक्त सोनू का बेटा आरव खेत पर खेलने के लिए गया था. उसी समय खेलने के दौरान आरव उस गड्ढे में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पास में ही मौजूद पिता को पता लगा तो वह भी उस गड्ढे में अपने बेटे को बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ सका.

खनन माफिया ने अवैध उत्खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कुचलकर हत्या की

पिता-पुत्र तैरना नहीं जानते थे : जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र पानी में तैरना नहीं जानते थे. इस वजह से दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद मौके पर गांव के लोग जमा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिता-बेटे के शव को गड्ढे से निकाला. बताया जाता है कि शौचालय के लिए खोदा गया गड्ढा ज्यादा गहरा था. उसमें फुल पानी भरा हुआ था. बेटे को बचाने गड्ढे में उतरे पिता को बचने का मौका तक नहीं मिला. (Father and son death in a pit)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.