ग्वालियर। जिले के दाल बाजार की मैना वाली गली में संचालित हो रही नकली तेल की फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली तेल की ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैकेजिंग की जा रही थी. जिसे मार्केट में सप्लाई करने वाले व्यापारी पर खाद्य विभाग टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई.
कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग, रेवन्यू टीम और पुलिस ने दाल बाजार में नकली तेल की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. यह नकली तेल का कारोबार मनीष ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चल रहा था. जहां पर अवैध रूप से खाद्य तेल की महाकोश जैसी अन्य कंपनियों के लेबल चिपकाकर पैकेजिंग करके उसे मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था.
आरोपी ने 2013 में आफिस आफ रजिस्ट्रेशन ट्रेडमार्क मुंम्बई में तेल निर्माण के लिए आनलाइन आवेदन किया था. उस आवेदन पर स्पष्ट लिखा है कि 'यह केवल आवेदन है इसका उपयोग रजिस्ट्रेशन ट्रेडमार्क के रूप नहीं किया जा सकता है'. इसके बाद भी आरोपी द्वारा MTC GOLD के नाम से ट्रेड किया जा रहा था.
एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि कच्चा तेल कहां से आया उसका कोई सही बिल नहीं है. आरोपी द्वारा मिस ब्राडिंग की जा रही है, जो ब्रांड उनके नाम नहीं है उसकी भी पैकिंग और बिक्री की जा रही है. यहां तक की आरोपी के पास पैकिंग का लाइसेंस भी नहीं है. बनवारिया ने कहा कि तेल मिलावट की जांच करने के लिए सैंपल ले लिए गए हैं. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.