ETV Bharat / state

5 हजार रुपए में बनाया फर्जी आयुष्मान कार्ड, अस्पताल प्रशासन ने पकड़ा तो हुए कई खुलासे

जयारोग्य अस्पताल में (Jaya Arogya Hospital Group) फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले युवक को उस समय पकड़ लिया गया जब उसने आधे घंटे में 5 हजार रुपए लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाकर एकम मरीज को दे दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक से मामले की पूछताछ में जुट गई है.

Jaya Arogya Hospital Group
जयारोग्य अस्पताल
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:03 AM IST

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल ग्रुप (Jaya Arogya Hospital Group) के अधिकारियों के हाथ एक ऐसा शातिर युवक लगा है जो महज आधे घंटे में 5 हजार रुपए लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाकर दे देता है. शातिर युवक से लैपटॉप (Laptop), आयुष्मान कार्ड और एक थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) बरामद हुई है. फिलहाल, युवक को कंपू थाना पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां उससे पूछताछ चल रही है.

5 हजार में आयुष्मान कार्ड
दरअसल, इस फर्जीवाड़े (Fraud) खुलासा उस समय हुआ, जब अस्पताल (Hospital) में भर्ती एक मरीज राजकुमार राजपूत को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की जरूरत थी. उसने एप्लाई किया लेकिन उसका लिस्ट (List) में नाम नहीं था तो आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं बन पा रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात जयारोग्य अस्पताल में कृष्णा कुशवाह (Krishna Kushwah) नमक युवक से हुई. कृष्ण ने कहा कि कार्ड बन जाएगा, लेकिन उसके लिए 5000 रुपये देने होंगे.

मरीज को शक हुआ तो खुला मामला
युवक ने 5 हजार रुपए लेकर उसे आधे घंटे में आयुष्मान कार्ड लाकर दे दिया. कार्ड बनने के बाद जब युवक ने फिर से लिस्ट देखी तो उसमें नाम तब भी नहीं था. मरीज को कुछ शक हुआ तो उसने जयारोग्य अस्पताल (Jaya Arogya Hospital) के आयुष्मान योजना (Ayushman scheme) प्रभारी योगेंद्र परमार को बताई. इसके बाद परमार ने कृष्णा को अस्पताल बुलवा लिया और फिर उसे पकड़ लिया. आरोपी कृष्णा को जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ के केबिन में ले गया वहां उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 लैमिनेटेड आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card), एक लैपटॉप (Laptop) , थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) बरामद हुई.

ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
पूछताछ में उसने बताया कि उसके रिश्ते में लगने वाला बलवंत कुशवाह आयुष्मान विभाग (Ayushman Department) में किसी कर्मचारी या अधिकारी के पद पर पदस्थ है, और उसी की लॉगिन आईडी से वहां आयुष्मान (Ayushman) की साइट खोलता था. डॉ धाकड़ ने कंपू थाना पुलिस (Kampoo thana police) को सूचना देकर बुलाया और आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुट गई है.

POLICE FIGHTS FOR 'CREDIT' लुटेरों को पकड़ने का श्रेय लेने के लिए आपस में भिड़ी दो जिलों की पुलिस, Video Viral

पुलिस ने क्या कहा
कंपू थाना एसआई महेंद्र सिंह (SI Mahendra Singh) ने बताया कि जयरोग्य अस्पताल (Jaya Arogya hospital) में एक युवक द्वारा फर्जी (Fraud) तरीके से आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाने की सूचना मिली थी. युवक के पास से एक लैपटॉप (Laptop), एक थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) और 34 आयुष्मान कार्ड मिले हैं, जिनकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल ग्रुप (Jaya Arogya Hospital Group) के अधिकारियों के हाथ एक ऐसा शातिर युवक लगा है जो महज आधे घंटे में 5 हजार रुपए लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाकर दे देता है. शातिर युवक से लैपटॉप (Laptop), आयुष्मान कार्ड और एक थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) बरामद हुई है. फिलहाल, युवक को कंपू थाना पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां उससे पूछताछ चल रही है.

5 हजार में आयुष्मान कार्ड
दरअसल, इस फर्जीवाड़े (Fraud) खुलासा उस समय हुआ, जब अस्पताल (Hospital) में भर्ती एक मरीज राजकुमार राजपूत को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की जरूरत थी. उसने एप्लाई किया लेकिन उसका लिस्ट (List) में नाम नहीं था तो आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं बन पा रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात जयारोग्य अस्पताल में कृष्णा कुशवाह (Krishna Kushwah) नमक युवक से हुई. कृष्ण ने कहा कि कार्ड बन जाएगा, लेकिन उसके लिए 5000 रुपये देने होंगे.

मरीज को शक हुआ तो खुला मामला
युवक ने 5 हजार रुपए लेकर उसे आधे घंटे में आयुष्मान कार्ड लाकर दे दिया. कार्ड बनने के बाद जब युवक ने फिर से लिस्ट देखी तो उसमें नाम तब भी नहीं था. मरीज को कुछ शक हुआ तो उसने जयारोग्य अस्पताल (Jaya Arogya Hospital) के आयुष्मान योजना (Ayushman scheme) प्रभारी योगेंद्र परमार को बताई. इसके बाद परमार ने कृष्णा को अस्पताल बुलवा लिया और फिर उसे पकड़ लिया. आरोपी कृष्णा को जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ के केबिन में ले गया वहां उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 लैमिनेटेड आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card), एक लैपटॉप (Laptop) , थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) बरामद हुई.

ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
पूछताछ में उसने बताया कि उसके रिश्ते में लगने वाला बलवंत कुशवाह आयुष्मान विभाग (Ayushman Department) में किसी कर्मचारी या अधिकारी के पद पर पदस्थ है, और उसी की लॉगिन आईडी से वहां आयुष्मान (Ayushman) की साइट खोलता था. डॉ धाकड़ ने कंपू थाना पुलिस (Kampoo thana police) को सूचना देकर बुलाया और आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुट गई है.

POLICE FIGHTS FOR 'CREDIT' लुटेरों को पकड़ने का श्रेय लेने के लिए आपस में भिड़ी दो जिलों की पुलिस, Video Viral

पुलिस ने क्या कहा
कंपू थाना एसआई महेंद्र सिंह (SI Mahendra Singh) ने बताया कि जयरोग्य अस्पताल (Jaya Arogya hospital) में एक युवक द्वारा फर्जी (Fraud) तरीके से आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाने की सूचना मिली थी. युवक के पास से एक लैपटॉप (Laptop), एक थम्ब इंप्रेशन मशीन (thumb impression machine) और 34 आयुष्मान कार्ड मिले हैं, जिनकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.