ग्वालियर। मालनपुर इंडस्ट्रीज इलाके में 1998 से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू करने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. अब कांग्रेस भी इस मामले में आगे आ गई है. कांग्रेस ने कलेक्टर सहित मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और सांसद को पत्र लिखकर बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की अपील की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया.
कांग्रेस ने इस ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की की अपील
प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट को देखने के बाद, कलेक्टर, मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर और सांसद विवेकानंद शेजवलकर को पत्र लिखा है. उन्होंने आग्रह किया है कि मरीजों को लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही है. यह ऑक्सीजन प्लांट जिला प्रशासन के सहयोग से चालू हो जाता है, तो किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इसलिए जल्द से जल्द सरकार और जिला प्रशासन इसकी ओर ध्यान दें.
1980 से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट पर सबसे पहले पहुंचा ईटीवी भारत
मालनपुर इंडस्ट्रीज में एशिया की सबसे बड़ी एमपी आयरन फैक्ट्री में स्थित यह ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है. यह 1980 के बाद बंद पड़ा हुआ है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की. यह ऑक्सीजन प्लांट एक दिन में 90 मैट्रिक टन ऑक्सीजन देता है, लेकिन यह 1980 से बंद पड़ा हुआ है. सरकार और जिला प्रशासन इसे दोबारा शुरू करने की योजना बनाता है, तो फिर से यह ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो सकता है.