ETV Bharat / state

किसानों की हालत को लेकर सीएम के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, इंजीनियर गिरफ्तार

ग्वालियर के पिछोर से मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गाया है. युवक ने ट्विटर पर किसानों की स्थिति को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Accused engineer
आरोपी इंजीनियर
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:52 PM IST

ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इंजीनियर को सीएम से अभद्र शब्द बोलने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने सीएम के ट्विटर अकाउंट पर किसानों की दयनीय स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए अपशब्द कहे थे. घटना कांग्रेस सरकार के समय की थी लेकिन शिवराज के सीएम बनने के बाद राजधानी से युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश आए थे. जिसके बाद आरोपी इंजीनियर को जिले के पिछोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीएम पर टिप्पणी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

डबरा तहसील के पिछोर में रहने वाला भूपेंद्र कटारिया पेशे से इंजीनियर है और 3 महीने पहले अपने घर पिछोर आया था. इसी दौरान प्रदेश में सरकार बदल गई और 22 मार्च से लॉकडाउन भी शुरू हो गया. लॉकडाउन के कारण युवक वापस नौकरी पर नहीं जा पाया. इसी दौरान उसने 6 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की. उस समय मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया. लेकिन निर्देश आने के बाद भूपेंद्र के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

पिछोर से युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. भूपेंद्र कटारिया मस्कट में इंजीनियर है उसने पुलिस को बताया है कि फालतू उस समय घर में बैठे रहने से उसकी मानसिक स्थिति अचानक बदल गई और उसने शिवराज सिंह चौहान जैसे जनप्रतिनिधि को निशाना बना दिया. क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक इंजीनियर के खिलाफ अन्य मामले भी देखे जा रहे हैं.

ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक इंजीनियर को सीएम से अभद्र शब्द बोलने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने सीएम के ट्विटर अकाउंट पर किसानों की दयनीय स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए अपशब्द कहे थे. घटना कांग्रेस सरकार के समय की थी लेकिन शिवराज के सीएम बनने के बाद राजधानी से युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश आए थे. जिसके बाद आरोपी इंजीनियर को जिले के पिछोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीएम पर टिप्पणी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

डबरा तहसील के पिछोर में रहने वाला भूपेंद्र कटारिया पेशे से इंजीनियर है और 3 महीने पहले अपने घर पिछोर आया था. इसी दौरान प्रदेश में सरकार बदल गई और 22 मार्च से लॉकडाउन भी शुरू हो गया. लॉकडाउन के कारण युवक वापस नौकरी पर नहीं जा पाया. इसी दौरान उसने 6 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी की. उस समय मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया. लेकिन निर्देश आने के बाद भूपेंद्र के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

पिछोर से युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. भूपेंद्र कटारिया मस्कट में इंजीनियर है उसने पुलिस को बताया है कि फालतू उस समय घर में बैठे रहने से उसकी मानसिक स्थिति अचानक बदल गई और उसने शिवराज सिंह चौहान जैसे जनप्रतिनिधि को निशाना बना दिया. क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक इंजीनियर के खिलाफ अन्य मामले भी देखे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.