ग्वालियर। लगातार सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ गया. मंत्री प्रद्युमन सिंह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए, लेकिन इस नजारे को देखकर पुलिस मूकदर्शक बनी रहीं. अगर मंत्री की जगह पर कोई आम आदमी होता, तो पुलिस तत्काल चालानी कार्रवाई कर देती. हालांकि, इसका लोगों ने जमकर विरोध किया.
सड़कों पर घूमे मंत्री प्रद्युमन सिंह
अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अबकी बार लोगों के निशाने पर आ गए हैं. मंत्री का यह अंदाज उन्हीं पर भारी पड़ गया. मंत्री बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे. इसी बीच कई चौराहों पर पुलिस तैनात रही, लेकिन पुलिस ने भी उन्हें सलामी देकर इस लापरवाही में खुद को शामिल कर लिया.
दमोह में बिक रहे वोट ! 'भाजपा खरीद रही , तो कांग्रेस क्यों शांत'
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर फिर हुए स्कूटी से रवाना
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आधे घंटे तक बातचीत की. उसके बाद फिर वह स्कूटी पर बैठकर रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने यातायात के नियम का खुलकर उल्लंघन भी किया. किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें रोककर हेलमेट न लगाने पर सवाल खड़े कर दें.
तमासीन बनती रहीं पुलिस
एक तरफ तो पुलिस लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंत्री खुलेआम कोविड और यातायात नियमों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर पुलिस पूरी तरह से खामोश हैं.