ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 29 और 30 जनवरी से पद यात्रा पर निकलने वाले हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से मिलेंगे और उन्हें बिजली बचाने,चोरी न करने और समय से बिल जमा करने के लिए प्रेरित करेंगे.
मंत्री तोमर ने कहा कि इस दौरान वह शहर की सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे. साथ ही मिलने वाले लोगों से वह शहर को स्वच्छ रखने की अपील करेंगे. वादा पूरा न करने के कांग्रेस के आरोप पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि अगर कांग्रेसी यह बात कह रहे हैं तो वे चाहते हैं तो मेरे साथ टेबल पर आकर चर्चा करें. मैं चर्चा के लिए तैयार हूं.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सबको पता है कि ग्वालियर की तस्वीर बदलने का काम सबसे तेजी से चल रहा है. बहुत कम समय में ग्वालियर की तस्वीर एक अलग ही स्वरूप में दिखाई देगी. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि इस ग्वालियर में विकास की और जरूरत है तो वह हमें बताएं क्योंकि ग्वालियर के विकास में सभी भागीदारी हैं.