ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने जिस जर्जर सड़क के लिए छोड़ी थी चप्पल, 1 महीने में उखड़ने लगी रोड, कांग्रेस ने साधा निशाना - ऊर्जा मंत्री ने सड़कों के लिए चप्पल छोड़ी थी

मध्यप्देश में पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री चप्पल छोड़ने को लेकर काफी सुर्खियो में रहे. उनके चप्पल त्यागने का परिणाम भी मिला और रोड बना दी गई, लेकिन रोड को बने एक महीना भी नहीं हुआ था कि ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र की सड़क धंसने लगी है.

energy minister area road broken
उखड़ने लगी रोड
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:07 PM IST

ग्वालियर। जिले में खराब और जर्जर सड़कें इस समय मंत्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. अभी हाल ही में खराब सड़कों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी विधानसभा में जिस सड़क के लिए चप्पलें छोड़ी थी, वह सड़क अब गड्ढों में तब्दील होने लगी है. ऊर्जा मंत्री द्वारा चप्पल त्यागने के बाद इस सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क को एक महीना भी नहीं बीता है और बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं. जब इस बात की जानकारी कांग्रेसियों को मिली तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधना शुरू कर दिया. अब कांग्रेस कह रही है कि सड़कों के लिए ऊर्जा मंत्री ने चप्पल त्यागी थी और अभी तो देखिए आगे आगे क्या छोड़ना पड़ेगा.

पपड़ी की तरह उखड़ रही सड़क: दरअसल शहर की लक्ष्मण तलैया सड़क की जर्जर हालात देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह संकल्प लिया था कि जब तक यह शहर सड़क नहीं बन जाएगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे. उसके बाद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले 3 महीनों से ज्यादा नंगे पर चले और उसके बाद आनन-फानन में इस सड़क का निर्माण करवा दिया गया. इस सड़क को बने एक महीना भी नहीं बीत पाया है और फिर वह उसी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है. हालात यह हो गए हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं तो वहीं सड़क पपड़ी की तरह बाहर निकलने लगी है. बीती रात लक्ष्मण तलैया स्थित अचानक सड़क धंसने के कारण पानी की पाइप लाइन फट गई और घरों में पानी भर गया. साथ ही सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई थी. पानी के कारण सड़क भी उखड़ने लगी. जब इस बात की जानकारी पीएचई विभाग को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पाइपलाइन को दुरस्त करवाया. जो सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, उन्हें आनन-फानन में सफेद गिट्टी से भर दिया गया है.

ऊर्जा मंत्री की नाराजगी के बाद बनी सड़क, 15 दिन में ही धंसी, कांग्रेस ने साधा निशाना

एक महीने के अंदर उखड़ रही सड़क: स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण घटिया तरीके से कराया गया है. हालात यह है कि इस सड़क को बने एक महीना भी नहीं हुए और एक महीने के अंदर ही सड़क पपड़ी की तरह उखड़ने लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के अंदर अमृत योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते यह पानी की पाइप लाइन सड़क के ऊपर ही डली है. जिस कारण पानी की पाइप लाइन और सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जिस तरह से यह सड़क उखड़ रही है इस सड़क को बनाने में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा. वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर जुबानी हमला बोल रही है, कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि भ्रष्टाचार के जरिए निर्माण कार्य किया जा रहा है. यही कारण है कि यह ठीक तरीके से नहीं चल पा रही है.

ऊर्जा मंत्री ने सड़क के लिए छोड़ी थी चप्पल: गौरतलब है कि अभी हाल में ही ऊर्जा मंत्री ने अपनी विधानसभा में खराब सड़कों को लेकर चप्पल छोड़ी थी. जिसमें यह लक्ष्मण तलैया वाली सड़क भी शामिल थी. उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली थी जब तक इन तीनों सड़कों का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे. उसके बाद जब इन तीनों सड़कों का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर आया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें चप्पलें पहना थी.

ग्वालियर। जिले में खराब और जर्जर सड़कें इस समय मंत्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. अभी हाल ही में खराब सड़कों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी विधानसभा में जिस सड़क के लिए चप्पलें छोड़ी थी, वह सड़क अब गड्ढों में तब्दील होने लगी है. ऊर्जा मंत्री द्वारा चप्पल त्यागने के बाद इस सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क को एक महीना भी नहीं बीता है और बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं. जब इस बात की जानकारी कांग्रेसियों को मिली तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधना शुरू कर दिया. अब कांग्रेस कह रही है कि सड़कों के लिए ऊर्जा मंत्री ने चप्पल त्यागी थी और अभी तो देखिए आगे आगे क्या छोड़ना पड़ेगा.

पपड़ी की तरह उखड़ रही सड़क: दरअसल शहर की लक्ष्मण तलैया सड़क की जर्जर हालात देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह संकल्प लिया था कि जब तक यह शहर सड़क नहीं बन जाएगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे. उसके बाद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले 3 महीनों से ज्यादा नंगे पर चले और उसके बाद आनन-फानन में इस सड़क का निर्माण करवा दिया गया. इस सड़क को बने एक महीना भी नहीं बीत पाया है और फिर वह उसी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है. हालात यह हो गए हैं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे हैं तो वहीं सड़क पपड़ी की तरह बाहर निकलने लगी है. बीती रात लक्ष्मण तलैया स्थित अचानक सड़क धंसने के कारण पानी की पाइप लाइन फट गई और घरों में पानी भर गया. साथ ही सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई थी. पानी के कारण सड़क भी उखड़ने लगी. जब इस बात की जानकारी पीएचई विभाग को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पाइपलाइन को दुरस्त करवाया. जो सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, उन्हें आनन-फानन में सफेद गिट्टी से भर दिया गया है.

ऊर्जा मंत्री की नाराजगी के बाद बनी सड़क, 15 दिन में ही धंसी, कांग्रेस ने साधा निशाना

एक महीने के अंदर उखड़ रही सड़क: स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण घटिया तरीके से कराया गया है. हालात यह है कि इस सड़क को बने एक महीना भी नहीं हुए और एक महीने के अंदर ही सड़क पपड़ी की तरह उखड़ने लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के अंदर अमृत योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते यह पानी की पाइप लाइन सड़क के ऊपर ही डली है. जिस कारण पानी की पाइप लाइन और सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जिस तरह से यह सड़क उखड़ रही है इस सड़क को बनाने में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा. वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पर जुबानी हमला बोल रही है, कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि भ्रष्टाचार के जरिए निर्माण कार्य किया जा रहा है. यही कारण है कि यह ठीक तरीके से नहीं चल पा रही है.

ऊर्जा मंत्री ने सड़क के लिए छोड़ी थी चप्पल: गौरतलब है कि अभी हाल में ही ऊर्जा मंत्री ने अपनी विधानसभा में खराब सड़कों को लेकर चप्पल छोड़ी थी. जिसमें यह लक्ष्मण तलैया वाली सड़क भी शामिल थी. उन्होंने यह प्रतिज्ञा ली थी जब तक इन तीनों सड़कों का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे. उसके बाद जब इन तीनों सड़कों का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर आया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें चप्पलें पहना थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.