ETV Bharat / state

शूट-बूट में पहुंचा नन्हा चोर! स्टेज पर फोटो खिंचवा रही दूल्हे की मां का गहनों से भरा बैग उड़ाया - गहनों से भरा बैग उड़ाया

शादी समारोह में शूट-बूट में पहुंचे नन्हे चोर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में दूल्हे की मां का पर्स उड़ा दिया, पर वहां लगे सीसीटीवी से बच्चा चोर नहीं बच सका. अब पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है.

cctv
सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 2:37 PM IST

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई लाखों की चोरी में महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. शादी समारोह में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक सजे धजे बच्चे की हरकत रिकॉर्ड हुई है, जिसमें वह स्टेज के पास रखे महिला (दूल्हे की मां) के बैग को बड़े ही शातिराना ढंग से उड़ाता दिख रहा है. आरोपी बच्चे के साथ एक युवक भी मौजूद था, जोकि मैरिज होम के बाहर सफेद रंग की कार में बच्चे को लेकर फरार हो जाता है. झांसी रोड पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शूट-बूट में नन्हा चोर

तानसेन रोड पर रहने वाले अरमान कुरैशी के यहां शादी समारोह का आयोजन 10 जुलाई की रात को था, महालेखाकार कार्यालय के सामने स्थित संगम मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. तभी अरमान की मां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेज के सामने रखे सोफे पर अपना बैग रखकर फोटो खिंचवाने के लिए जाती है. इतने में एक बच्चा डांस करने की मुद्रा में वहां पहुंचता है और बैग को अपनी बाहों में दबाकर वहां से चल देता है और मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की कार में सवार होकर फरार हो जाता है.

बैंक में घुसकर चोरी करने घुसे बदमाश, CCTV Cameras में हुए कैद, जांच में जुटी पुलिस

चोरी हुए बैग में नकदी सहित करीब साढे़ चार लाख रुपये के गहने भी थे, झांसी रोड पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे और युवक की पहचान की कोशिश कर रही है, साथ ही कार को भी ढूंढ़ा जा रहा है, जिसमें बैठकर आरोपी गायब हुए हैं.

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुई लाखों की चोरी में महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. शादी समारोह में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक सजे धजे बच्चे की हरकत रिकॉर्ड हुई है, जिसमें वह स्टेज के पास रखे महिला (दूल्हे की मां) के बैग को बड़े ही शातिराना ढंग से उड़ाता दिख रहा है. आरोपी बच्चे के साथ एक युवक भी मौजूद था, जोकि मैरिज होम के बाहर सफेद रंग की कार में बच्चे को लेकर फरार हो जाता है. झांसी रोड पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शूट-बूट में नन्हा चोर

तानसेन रोड पर रहने वाले अरमान कुरैशी के यहां शादी समारोह का आयोजन 10 जुलाई की रात को था, महालेखाकार कार्यालय के सामने स्थित संगम मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. तभी अरमान की मां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेज के सामने रखे सोफे पर अपना बैग रखकर फोटो खिंचवाने के लिए जाती है. इतने में एक बच्चा डांस करने की मुद्रा में वहां पहुंचता है और बैग को अपनी बाहों में दबाकर वहां से चल देता है और मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की कार में सवार होकर फरार हो जाता है.

बैंक में घुसकर चोरी करने घुसे बदमाश, CCTV Cameras में हुए कैद, जांच में जुटी पुलिस

चोरी हुए बैग में नकदी सहित करीब साढे़ चार लाख रुपये के गहने भी थे, झांसी रोड पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे और युवक की पहचान की कोशिश कर रही है, साथ ही कार को भी ढूंढ़ा जा रहा है, जिसमें बैठकर आरोपी गायब हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.