ETV Bharat / state

कनपटी में गोली मारकर हत्या: रंगदारी के विरोध से भड़के बदमाश, अब रिमांड पर

जिले के गुढ़ा तलैया पर पांच दिन पूर्व दिव्यांग विनोद कुशवाह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि बाद में हत्या का आरोपित मना उर्फ जगदीश कुशवाह गुरुवार की शाम कोर्ट में हाजिर हो गया.

Divyang shot dead for opposing extortion
रंगदारी का विरोध करने पर दिव्यांग को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:09 PM IST

ग्वालियर। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के गुढ़ा तलैया पर पांच दिन पहले दिव्यांग विनोद कुशवाह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी मना उर्फ जगदीश कुशवाह गुरुवार की शाम कोर्ट में हाजिर हो गया।

रंगदारी का विरोध करने पर दिव्यांग की हत्या

ग्वालियर के माधौगंज थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम एक पैर से दिव्यांग विनोद कुशवाह घर के बाहर ही अपने कुछ साथियों के साथ ताश खेल रहा था. इसी बीच अचानक बाइक सवार इलाके के रंगबाज बदमाश मना कुशवाह, शिवा अपने एक साथी के साथ आ गये. आरोपियों ने रंगबाजी करते हुए इन लोगों के पैसे छीनने का प्रयास किया. ताश खेल रहे दिव्यांग विनोद कुशवाह के साथ बैठे लोग डर गए, लेकिन दिव्यांग इसका विरोध करने लगा. लूटपाट का विरोध करने पर आरोपी मना और उसके साथियों ने विनोद की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी. सबसे पहले पुलिस ने मृतक दिव्यांग के शव को कस्टडी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया. फिर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन देने के लिए प्लांट संचालक ने की हां तो नतमस्तक हुए मंत्री

पुलिस की जांच से डरकर आरोपी ने किया कोर्ट में समर्पण

आपको बता दें कि दिव्यांग विनोद कुशवाहा की हत्या करने वालों पर पुलिस ने दबाव बनाया तो आरोपी मना कुशवाह गुरुवार काे वकील के साथ कोर्ट पहुंचकर हाजिर हो गया. कोर्ट में आरोपित के हाजिर होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी केस डायरी लेकर न्यायालय पहुंच गई. पुलिस ने आरोपित से हत्या का कारण जानने के लिए उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

ग्वालियर। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के गुढ़ा तलैया पर पांच दिन पहले दिव्यांग विनोद कुशवाह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी मना उर्फ जगदीश कुशवाह गुरुवार की शाम कोर्ट में हाजिर हो गया।

रंगदारी का विरोध करने पर दिव्यांग की हत्या

ग्वालियर के माधौगंज थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि शनिवार की शाम एक पैर से दिव्यांग विनोद कुशवाह घर के बाहर ही अपने कुछ साथियों के साथ ताश खेल रहा था. इसी बीच अचानक बाइक सवार इलाके के रंगबाज बदमाश मना कुशवाह, शिवा अपने एक साथी के साथ आ गये. आरोपियों ने रंगबाजी करते हुए इन लोगों के पैसे छीनने का प्रयास किया. ताश खेल रहे दिव्यांग विनोद कुशवाह के साथ बैठे लोग डर गए, लेकिन दिव्यांग इसका विरोध करने लगा. लूटपाट का विरोध करने पर आरोपी मना और उसके साथियों ने विनोद की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी. सबसे पहले पुलिस ने मृतक दिव्यांग के शव को कस्टडी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया. फिर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन देने के लिए प्लांट संचालक ने की हां तो नतमस्तक हुए मंत्री

पुलिस की जांच से डरकर आरोपी ने किया कोर्ट में समर्पण

आपको बता दें कि दिव्यांग विनोद कुशवाहा की हत्या करने वालों पर पुलिस ने दबाव बनाया तो आरोपी मना कुशवाह गुरुवार काे वकील के साथ कोर्ट पहुंचकर हाजिर हो गया. कोर्ट में आरोपित के हाजिर होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी केस डायरी लेकर न्यायालय पहुंच गई. पुलिस ने आरोपित से हत्या का कारण जानने के लिए उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.