ग्वालियर। ग्वालियर में एक मजदूर को जब उसके घर वालों ने ही साथ देना छोड़ दिया तो ऐसे में आमजन धारणा के विपरीत एक विधायक ने आगे आकर उसकी मदद की है. ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने इस गरीब मजदूर को अपनी देखरेख में एक सामाजिक संस्था को सौंपकर उसे अपना घर आश्रम राजस्थान के भरतपुर में भिजवाया है. जहां उसका इलाज और आशियाना दोनों उपलब्ध हुआ है.
दरअसल कुछ समय पहले लक्ष्मीगंज इलाके में रहने वाले पवन शिवहरे को काम करते समय बिजली के तेज करंट ने अपने आगोश में जकड़ लिया था. यह करंट इतना भयंकर था कि मजदूर पवन के दोनों हाथ काटने पड़े थे.
संकट के समय जब घरवालों को उसका साथ देना चाहिए था. तब उन्होंने पवन से दूरी बना ली और उसे उसके हाल पर छोड़ दिया.यहां तक कि घरवाली ने भी पवन की खैर खबर लेना छोड़ दी.एक साल पहले पवन ने दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक के घर कुछ बिजली का काम किया था. इस नाते उसका पाठक परिवार से कुछ परिचय था.
पवन उनके घर के बाहर ही बेबसी और लावारिश हालत में पड़ा रहता था. यहां तक कि उसके जख्मों से बदबू तक आने लगी थी. क्योंकि उसकी ड्रेसिंग कराने वाला कोई नहीं था. इसकी खबर जब विधायक को लगी तो उन्होंने इस मामले में मदद के लिए सामाजिक संस्था चलाने वाले हरिमोहन से संपर्क किया.
विधायक प्रवीण पाठक ने पवन शिवहरे के मामले में व्यक्तिगत रूचि ली और सामाजिक संस्था में काम करने वाले हरि मोहन नामक युवा से संपर्क साधा.हरिमोहन ने विधायक को सलाह दी कि भरतपुर के अपना घर आश्रम में ऐसे व्यक्तियों को ना सिर्फ रखा जाता है बल्कि उनके इलाज की भी उचित व्यवस्था है. तब विधायक ने अपनी देखरेख में सामाजिक संस्था के सहयोग से पवन को भरतपुर भिजवाया. इस पर पवन ने विधायक और सामाजिक संस्था के हरिमोहन के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया है.