ग्वालियर। गांधीजी की 150 वी जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे देश के हैं, उन्हें किसी भी पार्टी से जोड़ना गलत है. इस दौरान सिंह ने कहा भाजपा और उसके नेता पहले यह साफ करें कि नाथूराम गोडसे हत्यारा है या देशभक्त, उन्हें अपना रुख देश की जनता के सामने साफ करना चाहिए. वहीं दिग्विजय सिंह ने पटवारियों के हड़ताल को गलत बताते हुए किसानों की समस्याएं हल करने की बात कही है.
गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर खादी ग्राम उद्योग में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी कांग्रेस से जुड़े हुए थे, लेकिन कुछ लोग अब उन्हें भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपिता हैं और सभी के हैं. भाजपा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर अपना रुख साफ करे. साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारियों की हड़ताल गलत है वर्तमान दौर संकट का है ऐसे में पटवारियों की भूमिका अहम है. किसानों की समस्याओं को पटवारी प्राथमिकता से हल करें, सरकार उन्हें अपना पूरा समर्थन देगी, बशर्ते उनकी कभी कभार आने वाली शिकायतें नहीं आएं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सड़कों की हालत खराब है कमलनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री से 10 हजार करोड़ का पैकेज मांगा है, जिससे राहत संबंधी काम जल्द से जल्द शुरू हो सके. सिंह ने बताया कि ढाई करोड़ के काम तो सिर्फ सड़कों में ही होने हैं क्योंकि भाजपा के समय बनी सड़कें बेहद घटिया गुणवत्ता की थीं.