ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल यानी जयारोग्य समूह में छुट्टी के बावजूद गुरुवार को कोल्ड ओपीडी चालू रही. लेकिन जनरल ओपीडी बंद रही. छुट्टी के कारण लोग बेहद कम संख्या में अस्पताल दिखाने पहुंचे. लेकिन जीवन रक्षक चिकित्सक परीक्षण के लिए पूरी मुस्तैदी से तीन कमरों में तैनात थे.
दरअसल गुरुवार को रामनवमी होने के कारण अवकाश था. अमूमन जयारोग्य के माधव डिस्पेंसरी में रोजाना कोल्ड ओपीडी में सिर्फ 500 से ज्यादा मरीज आ रहे थे. जबकि जनरल ओपीडी के मरीजों की संख्या अलग है. कोरोना वायरस के फैलाव के चलते प्रशासन ने कोल्ड ओपीडी को निरंतर चालू रखा हुआ है. गुरुवार को भी तीन कक्षों में कोल्ड ओपीडी चालू थी.लेकिन मरीज बेहद कम संख्या में पहुंचे.
एक तरह से चिकित्सक मरीजों का इंतजार करते रहे. सिर्फ कुछ मरीज ही अपने बीमार परिजनों को लेकर डिस्पेंसरी पहुंचे थे. उन्हें डॉक्टरों ने आराम से देखा और दवाएं भी दिलवाई. लोगों द्वारा प्रशासन के इस प्रयास को सराहा जा रहा है.