ग्वालियर। प्रदेश सरकार की मनमानी के कारण मध्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.नर्सिंग छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन दूसरे दिन शामिल छात्र-छात्राओं के लिए अस्थाई क्लास मौके पर लगाई गई. ताकि धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों की भविष्य में परीक्षा होने की दशा में कोई नुकसान नहीं हो. प्रदेशाध्यक्ष विष्णु पांडेय कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर नर्सिंग छात्रों की अस्थायी कक्षाएं लगाएंगे।
नर्सिंग के छात्रों का धरना जारी, धरना स्थल पर लगाई गई अस्थाई क्लास - मध्य प्रदेश समाचार
नर्सिंग छात्र संगठन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, प्रदर्शन में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए संगठन के द्वारा अस्थाई क्लास मौके पर ही लगाई गई.क्लास लगाने का उदेश्य छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता करते हुए उनको शिक्षा देना है .
ग्वालियर। प्रदेश सरकार की मनमानी के कारण मध्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.नर्सिंग छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन दूसरे दिन शामिल छात्र-छात्राओं के लिए अस्थाई क्लास मौके पर लगाई गई. ताकि धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों की भविष्य में परीक्षा होने की दशा में कोई नुकसान नहीं हो. प्रदेशाध्यक्ष विष्णु पांडेय कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर नर्सिंग छात्रों की अस्थायी कक्षाएं लगाएंगे।
नर्सिंग छात्र संगठन का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन मंगलवार को नर्सिंग छात्र संगठन धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए अस्थाई क्लास मौके पर लगवाई। ताकि धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का परीक्षा होने की दशा में कोई नुकसान ना हो।
Body:दरअसल नर्सिंग काउंसिल ने 4 महीने पहले अचानक 108 प्रदेशभर के नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी इनमें अकेले ग्वालियर के ही 72 नर्सिंग कॉलेज है। इसलिए सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं यही अध्ययनरत है छात्र छात्राओं का कहना है कि ठीक परीक्षा से पहले अचानक से मान्यता खत्म करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है क्योंकि वह अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन अब उनकी परीक्षा नहीं करवाई जा रही है इसके लिए वे भोपाल में नर्सिंग काउंसिल के कुलसचिव जस्सी फिलिप को दोषी मान रहे हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।
Conclusion:नरसिंह छात्र-छात्राएं पिछले 1 सप्ताह से पुतला दहन कर रैली निकालकर और आयुक्त को ज्ञापन देकर अपना विरोध जता रहे हैं लेकिन नर्सिंग छात्रों की सुनने के लिए ना तो किसी जनप्रतिनिधि के पास समय है और ना ही वरिष्ठ नौकरशाह इन छात्रों की बात सुनने को तैयार है इसके कारण छात्र-छात्राएं बेहद परेशान हैं और भीषण उमस भरी गर्मी में खुले में धरना देने को मजबूर हैं ।
विष्णु पांडे... प्रदेश अध्यक्ष नर्सिंग छात्र संगठन