ETV Bharat / state

ग्वालियर एसिड अटैक मामला: दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के लिए मांगी सुरक्षा - दिल्ली क्राइम न्यूज़

दिल्ली महिला आयोग ने ग्वालियर एसिड अटैक मामले में पीड़िता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है इस वक्त दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और अब ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उससे झूठे बयान दिलवा रहे हैं.

Gwalior acid attack case
ग्वालियर एसिड अटैक मामला
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/ग्वालियर: ग्वालियर एसिड अटैक मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उनकी ओर से शिवराज सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील के बाद दोषी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब पीड़िता के ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उस पर दबाव बना रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है इस वक्त दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और अब ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उससे झूठे बयान दिलवा रहे हैं. उस पर लगातार मामला वापस लिए जाने के लिए भी कहा जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से लड़की के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, जिससे पीड़िता भयमुक्त होकर सही बयान दे सके और प्रशासन इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सके.

महिला को एसिड पिलाने के आरोपी ससुरालवाले पहुंचे अस्पताल, धमकी देकर बनवाया वीडियो

बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को उसके पति ने तेजाब पिला दिया था, जिसके बाद महिला के अंदरूनी अंग बुरी तरीके से झुलस गए. थे ग्वालियर अस्पताल में इलाज के बाद महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया और अब महिला दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है.

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद दोषी पति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन अब महिला के पति के भाई ने महिला से जबरन झूठे बयान का वीडियो बनवाया. इसको लेकर पीड़िता ने एक वीडियो भी जारी किया है.

नई दिल्ली/ग्वालियर: ग्वालियर एसिड अटैक मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पीड़िता के लिए मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उनकी ओर से शिवराज सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील के बाद दोषी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अब पीड़िता के ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उस पर दबाव बना रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है इस वक्त दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और अब ससुराल वाले दिल्ली पहुंचकर उससे झूठे बयान दिलवा रहे हैं. उस पर लगातार मामला वापस लिए जाने के लिए भी कहा जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से लड़की के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, जिससे पीड़िता भयमुक्त होकर सही बयान दे सके और प्रशासन इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सके.

महिला को एसिड पिलाने के आरोपी ससुरालवाले पहुंचे अस्पताल, धमकी देकर बनवाया वीडियो

बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को उसके पति ने तेजाब पिला दिया था, जिसके बाद महिला के अंदरूनी अंग बुरी तरीके से झुलस गए. थे ग्वालियर अस्पताल में इलाज के बाद महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया और अब महिला दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है.

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद दोषी पति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन अब महिला के पति के भाई ने महिला से जबरन झूठे बयान का वीडियो बनवाया. इसको लेकर पीड़िता ने एक वीडियो भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.