ग्वालियर। पांच दिनों से लापता किराना कारोबारी का शव शहर के सागरताल में उतराता हुआ मिला है. शव को गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया है. ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा निवासी प्रियांश सिंगल किराना कारोबारी था. 17 जून 2020 को वह अपने घर से किसी काम का कहकर गया था. उसके बाद से वापस नहीं लौटा.
कारोबारी के परिजनों ने रिश्तेदारों से पता किया और आसपास भी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल रोड पर उसकी कार खड़ी मिली. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ताल से शव को निकलवाया.
पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई तो शव प्रियांश का निकला. परिजनों का कहना है कि प्रियांश का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही कोई परेशानी थी, लेकिन उसने ये कदम क्यों उठाया. इसका पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.