ग्वालियर। शहर में सोमवार को मौसम अचानक बदल गया. यहां सुबह 10 बजे से ही बूंदाबांदी जारी है और मौसम विभाग इसके पीछे चक्रवाती तौकते तूफान (Cyclone Tauktae ) को प्रमुख वजह मान रहा है. विभाग के मुताबिक, इसके असर से अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना है.
- 19 मई तक बारिश रहेगी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी होगी. यह बारिश 19 मई तक जारी रह सकती है. तौकते तूफान की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग सहित देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, अंचल को मई-जून के महीने को भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन मई के मध्य में अचानक मानसून आने जैसी स्थिति महसूस हो रही है. सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि शहर में तेज बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक आ गई है.
तौकते तूफान का MP में दिख रहा असर
शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. जबकि बीते रविवार को यह 38 डिग्री था. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहले पश्चिमी विक्षोभ और अब तौकते तूफान (Cyclone Tauktae) के असर ने मई में लोगों को मानसून की याद दिला दी है. यह मौसम फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक बना रह सकता है. इसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. ऐसी संभावना जताई गई हैं.