ग्वालियर। शहर में शनिवार को स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय ने फिट इंडिया कैंपेन के तहत इस रैली का आयोजन किया. रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने पहुंचे. देशभर में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में फिट रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश भर में 623 केंद्रों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए एडीएम किशोर कन्याल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. उन्होंने भी साइकिलिंग में हिस्सा लिया और लोगों को बताया कि किस तरह से साइकिल चला कर वे फिट रह सकते हैं.