ग्वालियर। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब वेयरहाउस की चेकिंग शुरु कर दी है. नाका चंद्रबदनी पर स्थित शराब गोदाम पर स्टॉक की काउंटिंग जारी है. कुछ विपक्षी पार्टियों ने जरूरत से ज्यादा शराब मंगाने का वेयर हाउस संचालक पर आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने स्टॉक की कार्रवाई की है. जिसके तहत अमला पूरे स्टॉक की जांच कर रहा है.
जिला आबकारी सहायक अधिकारी रीनि गुप्ता ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों एक परमिट पर दो बार शराब को भिजवाने का आरोप इसी वेयर हाउस के प्रभारी पर लगा था. इसके अलावा शराब सिंडीकेट के लोगों ने भी वेयरहाउस प्रभारी पर आरोप लगाए थे. फिलहाल यहां पर स्टॉक टेकिंग की कार्रवाई चल रही है. उनके मुताबिक गोदाम के एक-एक हॉल में रखी शराब को चैक किया जा रहा है. इसके साथ ही अंग्रेजी और देसी शराब और बीयर की बोतलों की काउंटिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक पूरे स्टॉक की जांच होने की संभावना है.
वेयरहाउस प्रभारी पर लगे थे दो बार शराब जारी करने के आरोप
गौरतलब है कि एक हफ्तेभर पहले ग्वालियर से दतिया के लिए निकली शराब से भरे मिनी ट्रक को रात को 8 बजे मालवा कॉलेज के पास आबकारी विभाग द्वारा जब्त किया. जबकि उसका परमिट दोपहर 1.30 बजे का बना था. इससे आबकारी वेयर हाउस के प्रभारी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक ही परमिट पर कई बार शराब जारी की है. इसलिए अब चुनाव आयोग को वेयर हाउस की नियमित जानकारी देने के लिए, वहां का पूरा स्टॉक चेक किया जा रहा है और रिपोर्ट बनाकर पुलिस आबकारी और जिला प्रशासन अपने रिपोर्ट चुनाव आयोग को देर शाम तक देनी है.