ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक राम मंदिर चौराहे पर नगर निगम कर्मचारी की स्थानीय लोगों और हाथ ठेला लगाने वालों ने जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक ठेले वाले निगम की अवैध वसूली से परेशान थे, इसी बीच किसी ने निगमकर्मी का वीडियो बनाने की कोशिश की, तभी भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पता चला कि राकेश नाम का निगम कर्मचारी मदाखलत अमले में तैनात है. राम मंदिर पर फल और सब्जी का ठेला लगाने वालों से उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी. इस बीच एक युवक ने निगम कर्मचारी का वीडियो बनाने की कोशिश की और उस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. इस दौरान निगमकर्मी ने युवक का मोबाइल छीनकर उसे धक्का दे दिया. तभी भीड़ उस पर टूट पड़ी और निगमकर्मी की जमकर धुनाई कर दी.
खास बात ये है कि मौके पर दो पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे. उन्होंने किसी तरह निगमकर्मी को बचाया. निगम कर्मचारी ने इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है और अपने साथ हुई मारपीट का ब्यौरा भी दिया है. निगम कर्मचारी राम मंदिर के आसपास खड़े होने वाले हाथ ठेलों से अवैध वसूली करता है, जिससे लॉकडाउन से जूझ रहे हाथ ठेले वाले परेशान हैं. ऐसा आरोप वहां के लोग लगा रहे हैं.