ETV Bharat / state

ग्वालियर में तानसेन समारोह का होगा आगाज, दिखेगा कोरोना का असर

ग्वालियर जिले में कोरोना काल के बीच तानसेन समारोह का आगाज कल से होने वाला है. इसके लिए हजीरा के गुजरी महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं महामारी को ध्यान में रखते हुए कई तरह के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

corona will effect tansen celebration
तानसेन समारोह को प्रभावित करेगा कोरोना
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:47 PM IST

ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत तानसेन समारोह का आगाज कल यानी शनिवार से होने वाला है. इसके लिए हजीरा के गुजरी महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. 26 दिसंबर से सुबह 10 बजे मकबरा परिसर में डोली बुआ महाराज की हरि कथा और मिलाद का वाचन किया जायेगा. इसके बाद मियां तानसेन की मजार पर पारंपरिक ढंग से चादर पोशी की जाएगी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तानसेन का स्वरूप बदला नजर आएगा.

तानसेन समारोह का होगा आगाज

अब की बार संगीत की सभाओं में बदलाव किया गया है. एक संगीत सभा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी. वहीं शाम की संगीत सभा को दोपहर 3 से 7 बजे तक आयोजित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि गुजरी महल में होने वाली शाम की सभा आयोजित नहीं की जाएगी.

tansen-celebration
तानसेन समारोह
सभा में दर्शकों के लिए अब की बार सीमित कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. पहले दर्शकों को भारतीय पद्धति के अनुसार जमीन पर बैठाया जाता था. इसके अलावा सभा में आने वाले लोगों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जायेंगी. साथ ही हैंड सैनिटाइ करवाया जायेगा. वहीं सभा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
tansen-celebration
तानसेन समारोह
तानसेन समारोह में पंडित सतीश व्यास को राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण प्रदान किया जाएगा. इसके बाद तानसेन समारोह की पहली सभा आयोजित की जायेगी. ये समारोह 30 दिसंबर 2020 तक चलेगा. अंतिम दिन बेहट क्षेत्र में सभा होगी, जिनमें 37 कलाकार गायन और वादन की प्रस्तुति देंगे.

ग्वालियर। शहर में विश्व संगीत तानसेन समारोह का आगाज कल यानी शनिवार से होने वाला है. इसके लिए हजीरा के गुजरी महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. 26 दिसंबर से सुबह 10 बजे मकबरा परिसर में डोली बुआ महाराज की हरि कथा और मिलाद का वाचन किया जायेगा. इसके बाद मियां तानसेन की मजार पर पारंपरिक ढंग से चादर पोशी की जाएगी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तानसेन का स्वरूप बदला नजर आएगा.

तानसेन समारोह का होगा आगाज

अब की बार संगीत की सभाओं में बदलाव किया गया है. एक संगीत सभा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी. वहीं शाम की संगीत सभा को दोपहर 3 से 7 बजे तक आयोजित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि गुजरी महल में होने वाली शाम की सभा आयोजित नहीं की जाएगी.

tansen-celebration
तानसेन समारोह
सभा में दर्शकों के लिए अब की बार सीमित कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. पहले दर्शकों को भारतीय पद्धति के अनुसार जमीन पर बैठाया जाता था. इसके अलावा सभा में आने वाले लोगों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जायेंगी. साथ ही हैंड सैनिटाइ करवाया जायेगा. वहीं सभा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
tansen-celebration
तानसेन समारोह
तानसेन समारोह में पंडित सतीश व्यास को राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण प्रदान किया जाएगा. इसके बाद तानसेन समारोह की पहली सभा आयोजित की जायेगी. ये समारोह 30 दिसंबर 2020 तक चलेगा. अंतिम दिन बेहट क्षेत्र में सभा होगी, जिनमें 37 कलाकार गायन और वादन की प्रस्तुति देंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.