ग्वालियर| 17वीं लोकसभा के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. जिनमें ज्यादातर पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है. इस बीच ग्वालियर में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने महात्मा गांधी के अस्तित्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा आखिरी चरण के मतदान के दौरान ग्वालियर में हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे की जयंती भी मनाई थी.
जयवीर ने कहा कि 23 मई को बीजेपी बहुमत के साथ अपनी सरकार बना लेती है तो वह करेंसी से महात्मा गांधी को गायब कर देगी. जयवीर ने ये भी कहा कि मोदी सरकार वो काम करना शुरू कर चुकी है जो हिंदू महासभा करना चाहती है और आने वाले दिनों में मोदी सरकार ऐसे कदम उठाएगी कि लोग महात्मा गांधी को भूल जाएंगे.
बता दें कि हिंदू महासभा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानती है और उनके आदर्शों को लेकर समाज में जाने की बात कहती है. अब देखना ये होगा कि नई सरकार के उदय से पहले हिंदू महासभा के इस दावे पर हकीकत का कितना रंग चढ़ता है. हाल ही में भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे को शहीद बता दिया था, जिसके बाद विपक्ष हमलावर हुआ तो प्रज्ञा को माफी मांगनी पड़ी थी.