ग्वालियर। जिले के भितरवार अनुविभाग के चिनोर पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब थाने से ड्यूटी देकर भोपाल पहुंचा पुलिस आरक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिसके बाद चिनोर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अभिषेक सेंगर सहित सभी 19 पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही थाने के मेन गेट में ताला लगाकर बंद कर दिया गया है. जिससे कोई बाहरी व्यक्ति थाना परिसर में न जा पाए. वहीं लोगो की समस्याएं दर्ज करने के लिए गेट के बाहर एक शिकायत पेटी रखी गई है. जिसके माध्यम से लोग अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकते हैं.
दरअसल, संक्रमित मरीज भोपाल में आरक्षक के पद पर तैनात हैं. लॉकडाउन के पहले ही वो अपने गांव बनवार आ गया था. वहीं लॉकडाउन लागू होने के बाद वो वापस नहीं जा सकता था, इसलिए उसे चिनोर थाने में ही विशेष ड्यूटी के तहत पदस्थ कर दिया गया. लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद आरक्षक को भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन उसकी जांच नहीं की गई. वहीं जब भोपाल पहुंचने के बाद उसकी जांच हुई तो वो संक्रमित पाया गया. जिसके बाद भोपाल और ग्वालियर दोनों जगह के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले में 2 दिन पहले हुई क्राइम की मीटिंग में चिनोर थाना प्रभारी अभिषेक के साथ पुलिस मुखिया नवनीत भसीन सहित जिलेभर के थानों के सभी अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए थे.
जिसके चलते ग्वालियर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल चिनोर थाने के सभी पुलिस कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में अधिकरियों द्वारा चिनोर थाने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भेजा जा रहा है. जिससे क्षेत्र में किसी भी अपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.