ग्वालियर। शहर में पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में फरार चल रहे एक आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरक्षक घर के अंदर छुपा मिला है. आरक्षक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक महिला को खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डबरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारौल में रहने वाली 23 साल की महिला 20 मार्च 2020 को अपने बेटे के साथ डबरा अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आई हुई थी. जब वो अस्पताल पहुंची तो उसे पता चला कि वो उसके बेटे के दस्तावेज लाना भूल गई है. जैसे ही वो वापस घर जाने के लिए निकली, तो उसका देवर नागेंद्र कुशवाह और उसका दोस्त आरक्षक गोविंद कुशवाह अपनी कार से उसे मिले. महिला को घर छोड़ने के बहाने उन्होंने अपनी कार में बैठा लिया और सुनसान इलाके में बने एक खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- Golden Kite man: सोने की पतंग से लदा 'स्वर्णिम' जादूगर!
महिला ने पुलिस थाने में उसकी शिकायत की. जिस पर पहले ही एक आरोपी नागेंद्र को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन आरक्षक तब से ही फरार चल रहा था. इस वारदात में फरार आरक्षक को पकड़ने के लिए SP अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच पुलिस को पकड़ने का टास्क दिया. क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपने स्तर से पता किया कि आरक्षक अपने घर में छुपा हुआ है. सभी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और उसे लेकर थाने पहुंची.