ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

प्रदेश में लगातार बढ़े रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में ग्वालियर में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला जलाया.

Gwalior
Gwalior
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:23 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन शहर के इंदरगंज चौराहे पर किया गया.

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध,

बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी का जलाया पुतला

कांग्रेसियों ने देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान उन्होंने पुतले को जूते चप्पलों से भी पीटा. इस प्रदर्शन के दौरान चौराहे पर भारी पुलिस बल मौजूद था, लेकिन पुलिस कांग्रेसियों के द्वारा पीएम के पुतले को जलाने से नहीं रोक सकी.

महंगाई से आम आदमी का जीवन हो गया मुश्किल

कांग्रेसियों का कहना है कि 'लगातार मध्य प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार गूंगी बहरी होकर सब देख रही है. उनका कहना है कि डीजल-पेट्रोल के अलावा घर का राशन, गैस के दाम सभी आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे में गरीब और आम आदमी घर कैसे चलाएगा, यह एक चिंता का विषय बन गया है. लेकिन मोदी सरकार और शिवराज सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है.'

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

मंत्री प्रदुमन सिंह के द्वारा डीजल-पेट्रोल के बयान पर बोले कांग्रेसी

आज शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर कहा गया था कि लोग गाड़ी छोड़कर पैदल सब्जी मंडी घूमने जाए. इस पर कांग्रेसियों का कहना है कि 'वह पहले खुद साइकिल पर चले, वो 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं उस काफिले ले जाना बंद करें. पहले लोगों से जो कह रहे है वह खुद करके दिखाएं. शिवराज और उनके मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए कि यह जनता में जाकर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.'

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन शहर के इंदरगंज चौराहे पर किया गया.

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध,

बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी का जलाया पुतला

कांग्रेसियों ने देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान उन्होंने पुतले को जूते चप्पलों से भी पीटा. इस प्रदर्शन के दौरान चौराहे पर भारी पुलिस बल मौजूद था, लेकिन पुलिस कांग्रेसियों के द्वारा पीएम के पुतले को जलाने से नहीं रोक सकी.

महंगाई से आम आदमी का जीवन हो गया मुश्किल

कांग्रेसियों का कहना है कि 'लगातार मध्य प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार गूंगी बहरी होकर सब देख रही है. उनका कहना है कि डीजल-पेट्रोल के अलावा घर का राशन, गैस के दाम सभी आसमान छू रहे हैं, जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है ऐसे में गरीब और आम आदमी घर कैसे चलाएगा, यह एक चिंता का विषय बन गया है. लेकिन मोदी सरकार और शिवराज सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है.'

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

मंत्री प्रदुमन सिंह के द्वारा डीजल-पेट्रोल के बयान पर बोले कांग्रेसी

आज शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर कहा गया था कि लोग गाड़ी छोड़कर पैदल सब्जी मंडी घूमने जाए. इस पर कांग्रेसियों का कहना है कि 'वह पहले खुद साइकिल पर चले, वो 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं उस काफिले ले जाना बंद करें. पहले लोगों से जो कह रहे है वह खुद करके दिखाएं. शिवराज और उनके मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए कि यह जनता में जाकर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.