ग्वालियर। कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत की गिरफ्तारी के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में इंटक कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने शहर के फूलबाग चौराहे पर धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया, धरने के माध्यम से महिलाओं ने मांग की है कि सिद्धार्थ राजावत के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है. तुरंत वापस लिया जाए और उन्हें रिहा किया जाए.
आपकों बता दे की कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदगी के पोस्टर लगवा दिए थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और उनके खिलाफ जो मामला दर्ज है उसे वापस लेने की मांग की जा रही है.
धरने पर बैठी इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाहा का कहना है कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन उस समय पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. जब बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर ग्वालियर में लगाए गए तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है पुलिस बीजेपी के दबाव में काम कर रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो नेता जनसेवा की बात करते थे वह कोरोना के संकट में अपनी जनता के बीच में नहीं आ रहें हैं. ग्वालियर ग्रीन जोन में है वह चाहे को ग्वालियर की जनता का हाल लेने आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा न कर के साबित कर दिया की वह जनसेवा की नौटंकी करते हैं.