ETV Bharat / state

Congress Taunt PM Modi : सिंधिया स्कूल में PM मोदी के दौरे पर कांग्रेस का तंज- MP में कुपोषित बच्चे और सरकारी स्कूल के बच्चों से भी मिलें कभी - सरकारी स्कूल के बच्चों से भी मिलें कभी

ग्वालियर में सिंधिया स्कूल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवालों की बौछार की है. कांग्रेस ने कहा है कि सिंधिया स्कूल धनाड्य लोगों के बच्चों के लिए है. पीएम मोदी कभी सरकारी स्कूल में संबोधित करने क्यों नहीं जाते. सरकारी स्कूलो की बदहाली पर पीएम मोदी ने आज तक सीएम शिवराज से सवाल क्यों नहीं किया. पीएम मोदी व सीएम शिवराज ने कुपोषित बच्चों के लिए क्या किया. Congress Taunt PM Modi

Congress Taunt PM Modi
सिंधिया स्कूल में PM मोदी के दौरे पर कांग्रेस का तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 11:30 AM IST

सिंधिया स्कूल में PM मोदी के दौरे पर कांग्रेस का तंज

ग्वालियर। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा है. पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. सिंधिया स्कूल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिंधिया स्कूल के बच्चों को संबोधित करने आ रहे हैं. इसका हम स्वागत करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को एक बार किसी सरकारी स्कूल के बच्चों के पास भी जाना चाहिए और उन्हें भी संबोधित करना चाहिए.

सीएम से सवाल क्यों नहीं पूछते पीएम : राजपूत ने कहा कि 18 साल की शिवराज सरकार में जो कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें भी संबोधित करें पीएम मोदी. उन स्कूलों में भी पीएम मोदी जी को जाना चाहिए जिन बच्चों के स्कूलों में शौचालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री स्वच्छता और शौचालय के गुणगान गाते रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को सीएम शिवराज सिंह और सिंधिया से पूछना चाहिए कि मध्य प्रदेश के 14 हजार स्कूलों में शौचालय क्यों नहीं हैं. 67000 से ज्यादा सरकारी टीचर्स के पद स्कूलों में खाली हैं, वह क्यों नहीं भरे जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या गरीब बच्चों को पढ़ने का हक नहीं : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिवराज सरकार से यह पूछना चाहिए क्या गरीब बच्चों को पढ़ने का हक नहीं है. क्या सिंधिया स्कूल में सिर्फ रईशों के बच्चे ही पढ़ेंगे. ग्वालियर में हमारी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि की स्थित क्या है, क्या पीएम मोदी जी के पास 5 मिनट का समय नहीं है कि वहां जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर सकें. ऐसा कौन सा कारण है कि स्वतंत्रता संग्राम की विख्यात वीरांगना की समाधि पर जाने का आज तक मौका नहीं मिला. एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से हम पूछना चाहते हैं कि श्योपुर की बालिकाओं के साथ क्यों दुराचार हो रहा है, यह प्रधानमंत्री जरूर बताएं.

सिंधिया स्कूल में PM मोदी के दौरे पर कांग्रेस का तंज

ग्वालियर। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा है. पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. सिंधिया स्कूल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिंधिया स्कूल के बच्चों को संबोधित करने आ रहे हैं. इसका हम स्वागत करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को एक बार किसी सरकारी स्कूल के बच्चों के पास भी जाना चाहिए और उन्हें भी संबोधित करना चाहिए.

सीएम से सवाल क्यों नहीं पूछते पीएम : राजपूत ने कहा कि 18 साल की शिवराज सरकार में जो कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें भी संबोधित करें पीएम मोदी. उन स्कूलों में भी पीएम मोदी जी को जाना चाहिए जिन बच्चों के स्कूलों में शौचालय नहीं हैं. प्रधानमंत्री स्वच्छता और शौचालय के गुणगान गाते रहते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को सीएम शिवराज सिंह और सिंधिया से पूछना चाहिए कि मध्य प्रदेश के 14 हजार स्कूलों में शौचालय क्यों नहीं हैं. 67000 से ज्यादा सरकारी टीचर्स के पद स्कूलों में खाली हैं, वह क्यों नहीं भरे जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या गरीब बच्चों को पढ़ने का हक नहीं : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिवराज सरकार से यह पूछना चाहिए क्या गरीब बच्चों को पढ़ने का हक नहीं है. क्या सिंधिया स्कूल में सिर्फ रईशों के बच्चे ही पढ़ेंगे. ग्वालियर में हमारी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि की स्थित क्या है, क्या पीएम मोदी जी के पास 5 मिनट का समय नहीं है कि वहां जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर सकें. ऐसा कौन सा कारण है कि स्वतंत्रता संग्राम की विख्यात वीरांगना की समाधि पर जाने का आज तक मौका नहीं मिला. एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से हम पूछना चाहते हैं कि श्योपुर की बालिकाओं के साथ क्यों दुराचार हो रहा है, यह प्रधानमंत्री जरूर बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.