ग्वालियर। कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और जनता घर के बाहर धरने पर बैठकर अपना विरोध प्रकट किया है. प्रदेश में बढ़ती महंगाई, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हुई FIR और कोरोना काल में हुई कालाबजारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. सोमवार श्याम 6 से 7 बजे तक धरना दिया गया. यहां कांग्रेस शहर जिला कमेटी के आव्हान पर धरना दिया गया है.
झूठ बोलना, झूठे आंकड़े पेश करना, KAMAL NATH की फितरत में है- ओपीएस भदौरिया
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर FIR करने और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने अपने घरों के बाहर बैठकर धरना दिया है. शहर के पूर्व विधानसभा से विधायक सतीश सिंह सिकरवार भी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. इस दौरान उनके निवास स्थान ललितपुर कॉलोनी के आसपास के घरों के बाहर उनके समर्थक भी प्रदेश सरकार के विरोध में कुर्सियों और घर के गेट पर बैठकर धरना देकर विरोध जता रहे थे. वहीं अगर विरोध के बावजूद भी बीजेपी सरकार नहीं जागती है तो फिर कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर अगला आंदोलन किया जाएगा.