ETV Bharat / state

कांग्रेस का अल्टीमेटम! सुधर जाओ नहीं तो होगा आंदोलन

कांग्रेस ने ग्वालियर में उबड़ खाबड़ सड़कें, गंदगी और पीले पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और व्यवस्थओं को सुधारने की नगर निगम से मांग की.

Congress memorandum about the Clutter
अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:14 PM IST

ग्वालियर। शहर में उबड़ खाबड़ सड़कें, गंदगी और पीले पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्वालियर स्थित बाल भवन में निगमायुक्त शिवम वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस ने निगमायुक्त से मांग की है कि दस दिन के भीतर लोगों को इन बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाई जाए. नहीं तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन

दरअसल शहर के कुछ एक इलाकों में लोग गंदे पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. लंबे अरसे से लोग साफ-सुथरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इसी तरह शहर के अंदर की कई सड़कें बदहाल हो चुकी हैं और खस्ताहाल हो चुकी हैं, लेकिन उन पर पैच वर्क भी नहीं किया जा रहा है. इन सड़कों को दुरुस्त कराने की भी कांग्रेस ने मांग की है.

कांग्रेस नेता रश्मि पावर का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व निगमायुक्त को जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था. कई स्थानों पर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं लोग बदबू के कारण परेशान हो रहे हैं. इसलिए शहर की साफ सफाई पर प्रशासन और गंभीरता से काम करें. निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कांग्रेस को आश्वस्त किया है कि आने वाले कुछ दिनों में अव्यवस्था और ज्यादा बेहतर होंगी.

ग्वालियर। शहर में उबड़ खाबड़ सड़कें, गंदगी और पीले पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्वालियर स्थित बाल भवन में निगमायुक्त शिवम वर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस ने निगमायुक्त से मांग की है कि दस दिन के भीतर लोगों को इन बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाई जाए. नहीं तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन

दरअसल शहर के कुछ एक इलाकों में लोग गंदे पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. लंबे अरसे से लोग साफ-सुथरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इसी तरह शहर के अंदर की कई सड़कें बदहाल हो चुकी हैं और खस्ताहाल हो चुकी हैं, लेकिन उन पर पैच वर्क भी नहीं किया जा रहा है. इन सड़कों को दुरुस्त कराने की भी कांग्रेस ने मांग की है.

कांग्रेस नेता रश्मि पावर का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व निगमायुक्त को जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ा था. कई स्थानों पर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं लोग बदबू के कारण परेशान हो रहे हैं. इसलिए शहर की साफ सफाई पर प्रशासन और गंभीरता से काम करें. निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कांग्रेस को आश्वस्त किया है कि आने वाले कुछ दिनों में अव्यवस्था और ज्यादा बेहतर होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.