ETV Bharat / state

प्रचार अभियान में कांग्रेस ने किया बदलाव, कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में नहीं होगा चुनाव प्रचार - ग्वालियर न्यूज

उपचुनाव को लेकर 13 जुलाई से ग्वालियर- चंबल संभाग में होने वाले प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस ने बदलाव किया है. अब कांग्रेस कोरोना संक्रमित इलाकों में फिलहाल चुनाव प्रचार का आगाज नहीं करेगी.

Former Minister Dr. Govind Singh
पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:11 PM IST

ग्वालियर। आगामी 13 जुलाई से ग्वालियर- चंबल संभाग में होने वाले प्रचार- प्रसार अभियान में कांग्रेस ने बदलाव किया है. अब कांग्रेस अधिक कोरोना संक्रमित इलाकों में फिलहाल चुनाव प्रचार का आगाज नहीं करेगी. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि, जिस तरीके से भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में वो जनता के बीच जाकर, जनता की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. यही कारण है कि, कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब 13 तारीख को मां पीतांबरा के दर्शन के बाद दतिया जिले के भांडेर में प्रचार का आगाज करेंगे. इसके बाद गुना और अशोकनगर की विधानसभा सीटों पर प्रचार- प्रसार किया जाएगा.

प्रचार अभियान में बदलाव

फिलहाल भिंड, मुरैना और ग्वालियर की सीटों पर स्थानीय कार्यकर्ता ही अपने स्तर पर लोगों से मिल जुलकर प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इसके पहले 13 जुलाई से अभियान शुरू होना था, पहले दिन ही दर्शन के बाद भिंड जिले की मेहगांव और गुहार सीट पर उसके बाद मुरैना की अंबाह, दिमनी अगले दिन मुरैना की जोरा, सुमावली पर प्रचार प्रसार होना था. इसके बाद से पूरी की पूरी और करेरा सीट पर प्रचार होना था, लेकिन फिलहाल इन सीटों पर अभी कांग्रेस प्रचार अभियान के लिए नहीं जाएगी. डॉक्टर गोविंद सिंह का ये भी कहना है कि, जिस तरीके से बीजेपी की नाकामी के चलते प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा है, यदि कांग्रेस के नेताओं ने इलाके में जाते हैं, तो उसका आरोप बीजेपी कांग्रेस पर मढ़ सकती है.

गोविंद सिंह ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद ही मध्य प्रदेश में कोरोना की एंट्री हुई है. यदि बीजेपी उन्हें पार्टी से बाहर कर दें, तो मध्यप्रदेश में भी कोरोना खत्म हो जाएगा. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, 'जहां- जहां पांव पड़े संतन के, तहां- तहां बंटाधार'.

ग्वालियर। आगामी 13 जुलाई से ग्वालियर- चंबल संभाग में होने वाले प्रचार- प्रसार अभियान में कांग्रेस ने बदलाव किया है. अब कांग्रेस अधिक कोरोना संक्रमित इलाकों में फिलहाल चुनाव प्रचार का आगाज नहीं करेगी. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि, जिस तरीके से भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में वो जनता के बीच जाकर, जनता की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. यही कारण है कि, कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब 13 तारीख को मां पीतांबरा के दर्शन के बाद दतिया जिले के भांडेर में प्रचार का आगाज करेंगे. इसके बाद गुना और अशोकनगर की विधानसभा सीटों पर प्रचार- प्रसार किया जाएगा.

प्रचार अभियान में बदलाव

फिलहाल भिंड, मुरैना और ग्वालियर की सीटों पर स्थानीय कार्यकर्ता ही अपने स्तर पर लोगों से मिल जुलकर प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इसके पहले 13 जुलाई से अभियान शुरू होना था, पहले दिन ही दर्शन के बाद भिंड जिले की मेहगांव और गुहार सीट पर उसके बाद मुरैना की अंबाह, दिमनी अगले दिन मुरैना की जोरा, सुमावली पर प्रचार प्रसार होना था. इसके बाद से पूरी की पूरी और करेरा सीट पर प्रचार होना था, लेकिन फिलहाल इन सीटों पर अभी कांग्रेस प्रचार अभियान के लिए नहीं जाएगी. डॉक्टर गोविंद सिंह का ये भी कहना है कि, जिस तरीके से बीजेपी की नाकामी के चलते प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा है, यदि कांग्रेस के नेताओं ने इलाके में जाते हैं, तो उसका आरोप बीजेपी कांग्रेस पर मढ़ सकती है.

गोविंद सिंह ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद ही मध्य प्रदेश में कोरोना की एंट्री हुई है. यदि बीजेपी उन्हें पार्टी से बाहर कर दें, तो मध्यप्रदेश में भी कोरोना खत्म हो जाएगा. उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, 'जहां- जहां पांव पड़े संतन के, तहां- तहां बंटाधार'.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.