ग्वालियर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 27 विधायकों को लेकर मध्य प्रदेश में चल रही कांग्रेस की 'गंगा जल छिड़काव महा अभियान यात्रा' आज डबरा के तिवारी मैरिज गार्डन में पहुंची. जहां यात्रा के ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी संत राधिका मोहन स्वामी एवं उनकी टीम सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यात्रा के साथ चल रहे संत राधिका मोहन स्वामी ने कहा कि ये यात्रा उन विधानसभाओं को शुद्ध करने के लिए चलाई जा रही है, जिन विधानसभा के विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. इस अभियान के तहत आज डबरा में भी गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया जा रहा है, जिससे माहौल में बदलाव आए और वातावरण शुद्ध हो.
संत महंत स्वामी ने उपचुनाव में प्रत्याशियों को टिकट वितरण के मामले में कहा कि जल्द ही 8 से 10 दिन के अंदर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे, सर्वे जारी है. संत राधिका मोहन स्वामी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल ना होने की बात पर कहा कि शायद लोगों को सूचना नहीं मिल पाई, इसलिए संख्या कम है. जिला अध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.