भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे से पहले ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और महल को चुनौती देते हुए कहा है कि जब हमने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया, तो फिर आप की स्थिति क्या है ? वही कांग्रेस ने बड़ा सवाल खड़ा किया है कि जब पूरे मध्यप्रदेश में रविवार के दिन लॉकडाउन घोषित किया गया है, तो ग्वालियर चंबल इलाके में ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह ढोंग और पाखंड की राजनीति और महल की जमीन खिसक चुकी है. जनता उनके पास बची नहीं है, डबरा से लोगों ने सूचित किया है कि 12 कांग्रेसियों को धमका कर ले गए हैं. 500 मजदूरों को तीन-तीन सौ रुपए देकर कार्यक्रम में ले गए हैं, इस तरह भाजपा को अपनी गतिविधियां वहां पर दिखाना है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी हालत क्या है.
उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे से हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापा डाला गया, वहां पर पुलिस राज चलाया जा रहा है. ध्यान रखना चाहिए कि जब जनता साथ नहीं है, तो अंग्रेज देश छोड़कर चले गए तो आप की स्थिति क्या है ? आपने जनता और जनमत के साथ धोखा किया है.
जनमत को बेचकर बहुमत बनाया है. इस राजनीति को जनता पसंद नहीं कर रही है. आपको लोकतंत्र में जनमत का आदर करना पड़ेगा, आज शाम तक भाजपा जितने लोगों को पार्टी ज्वाइन कराने का दावा कर रही है, उससे ज्यादा हमारे कार्यकर्ता गिरफ्तार होंगे, इसकी जानकारी आज शाम को मिल जाएगी.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के कार्यक्रम को रविवार के दिन भी आयोजित करने पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस का कहना है कि जब रविवार को पूरे देश में लॉकडाउन है, तो क्या ग्वालियर में महल और सिंधिया के लिए अलग से कानून है. इस लॉकडाउन में रैलियां करने से ग्वालियर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है, और बढ़ गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और अपराधिक मुकदमे किस पर लगाए जाएंगे ? शिवराज सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.