ETV Bharat / state

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी का समापन कल, सीएम शिवराज सिंह होंगे शामिल

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:50 PM IST

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी का सोमवार को समापन होने वाला है, जिसका मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होगा. वहीं ग्वालियर सहित भोपाल और इंदौर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

CM will join program on the birth anniversary of rajmata vijayaraje scindia
सीएम राजमाता वीजयाराजे सिंधिया की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होंगे

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक रही राजमाता विजयाराजे सिंधिया जन्मशताब्दी वर्ष समापन समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर यानी सोमवार को किया जायेगा. ये मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की याद में 100 रुपये का एक सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा ग्वालियर सहित राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मौजूद रहेंगे. वहीं भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और इंदौर शहर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मौजूदगी रहेगी.

पढ़े: ग्वालियर: 12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी, केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का

बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 9 बजे ग्वालियर आएंगे. वह सीधे अम्मा महाराज की छत्री थीम रोड पर पहुंचेंगे, जहां स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सांसद बंधन वाटिका पहुंचेंगे, जहां राजमाता की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में 11 बजे आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण ग्वालियर, भोपाल और इंदौर में किया जाएगा.

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक रही राजमाता विजयाराजे सिंधिया जन्मशताब्दी वर्ष समापन समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर यानी सोमवार को किया जायेगा. ये मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की याद में 100 रुपये का एक सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा ग्वालियर सहित राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मौजूद रहेंगे. वहीं भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और इंदौर शहर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मौजूदगी रहेगी.

पढ़े: ग्वालियर: 12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी, केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का

बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 9 बजे ग्वालियर आएंगे. वह सीधे अम्मा महाराज की छत्री थीम रोड पर पहुंचेंगे, जहां स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सांसद बंधन वाटिका पहुंचेंगे, जहां राजमाता की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में 11 बजे आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण ग्वालियर, भोपाल और इंदौर में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.