ETV Bharat / state

Opposition Party Meet: एमपी के CM शिवराज का विपक्षी गठबंधन पर निशाना, बताया मेंढक, सांप, बिच्छू और बंदरों का समूह - विपक्ष पर शिवराज ने साधा निशाना

पटना में दो दिन पहले हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो मेंढक, सांप, बिच्छू, बंदर आदि सब एक साथ आ जाते हैं और डूबने से बचने के लिए पेड़ चढ़ते हैं. ऐसा ही हाल विपक्षी दलों का है.

cm shivraj target meeting of opposition parties
विपक्ष पर शिवराज ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 2:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:57 PM IST

ग्वालियर। शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा है कि विपक्षी एकता के नाम पर अभी यही तय नहीं हुआ है कि दूल्हा कौन है और बराती कौन है. उन्होंने तो सिर्फ इतना सुना है कि लालू प्रसाद यादव ने पूर्व सांसद राहुल गांधी से शादी करने की अपील की है. उन्होंने खुद राहुल की शादी में बाराती बनने की इच्छा जताई है.

काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है: विपक्षी दलों की बैठक को सीएम शिवराज ने मेंढक, सांप, बिच्छू, बंदर आदि की संज्ञा दी है, जो बाढ़ के समय पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ ऐसी है कि सभी लोग एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह मोदी को लोकप्रियता के मामले में छू भी नहीं सकते हैं. काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है बार-बार इसे नहीं चढा़या जा सकता है. विपक्षी दल कितनी भी एकता कर लें इसका कुछ होने वाला नहीं है.

प्रदेश में विकास की गंगा बह रही: सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर विकास के मामले में नए सोपान तय कर रहा है. एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन हजार बिस्तरों वाला अस्पताल एलिवेटेड रोड चंबल का पानी ग्वालियर लाने की योजना पर विकास कार्य चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य संकल्प है कि प्रदेश में विकास की गंगा बहे. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया.

बौखला गए हैं कमलनाथ: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं. कभी कर्मचारियों को गाली देते हैं, कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं, कभी वह अपनी बारीक चक्की में दिग्विजय सिंह को पीसते हैं तो कभी अरुण यादव को पीसते हैं. 15 महीने की कमलनाथ सरकार की स्थिति को जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देखा तो उन्होंने इस सरकार को छोड़ना ही उचित समझा.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

1 हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण: मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार को नवनिर्मित 1 हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा भी कई विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सिंधिया और नरेंद्र तोमर का कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया.

ग्वालियर। शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा है कि विपक्षी एकता के नाम पर अभी यही तय नहीं हुआ है कि दूल्हा कौन है और बराती कौन है. उन्होंने तो सिर्फ इतना सुना है कि लालू प्रसाद यादव ने पूर्व सांसद राहुल गांधी से शादी करने की अपील की है. उन्होंने खुद राहुल की शादी में बाराती बनने की इच्छा जताई है.

काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है: विपक्षी दलों की बैठक को सीएम शिवराज ने मेंढक, सांप, बिच्छू, बंदर आदि की संज्ञा दी है, जो बाढ़ के समय पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ ऐसी है कि सभी लोग एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह मोदी को लोकप्रियता के मामले में छू भी नहीं सकते हैं. काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है बार-बार इसे नहीं चढा़या जा सकता है. विपक्षी दल कितनी भी एकता कर लें इसका कुछ होने वाला नहीं है.

प्रदेश में विकास की गंगा बह रही: सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर विकास के मामले में नए सोपान तय कर रहा है. एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन हजार बिस्तरों वाला अस्पताल एलिवेटेड रोड चंबल का पानी ग्वालियर लाने की योजना पर विकास कार्य चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य संकल्प है कि प्रदेश में विकास की गंगा बहे. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताया.

बौखला गए हैं कमलनाथ: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं. कभी कर्मचारियों को गाली देते हैं, कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं, कभी वह अपनी बारीक चक्की में दिग्विजय सिंह को पीसते हैं तो कभी अरुण यादव को पीसते हैं. 15 महीने की कमलनाथ सरकार की स्थिति को जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देखा तो उन्होंने इस सरकार को छोड़ना ही उचित समझा.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

1 हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण: मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार को नवनिर्मित 1 हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा भी कई विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सिंधिया और नरेंद्र तोमर का कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया.

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.