ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है. CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि जब देश में वैक्सीन आ जाएगी तो गरीबों को कोरोना वैक्सीन का टीका फ्री में लगवाया जाएगा.
वैक्सीन को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश के जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके लिए प्रदेश सरकार फ्री में टीके का इंतजाम करेगी. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोले हैं. सीएम शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी से कहा है कि आपकी पार्टी के नेता पी चिदंबरम बोल रहे हैं कि कश्मीर से धारा 370 समाप्त होनी चाहिए, मैडम आपको जवाब देना पड़ेगा क्या कांग्रेस धारा 370 हटाने के पक्ष में है.
-
जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?”
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।
हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I
">जब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?”
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।
हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70Iजब से देश में #COVID19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, “क्या हम ये खर्च वहन कर पाएँगे?”
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2020
आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ, मध्यप्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।
हम ये जंग जीतेंगे। pic.twitter.com/XcMaGYF70I
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का छुपा हुआ एजेंडा सामने आ गया है.एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. ये हमारा संकल्प था जो मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरा हुआ है, फिर कांग्रेस कश्मीर को उसी दिशा उसी स्थिति में ले जाना चाहती है. ये देश के साथ धोखा और गद्दारी है. ये देश सहन नहीं करेगा.