ETV Bharat / state

कमलनाथ के विवादित बयान पर सीएम शिवराज ने जताई आपत्ति, कहा: सोमवार को करूंगा मौन व्रत

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आइटम कहकर संबोधित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी आपत्ति जताई है. सीएम का कहना है कि यह केवल इमरती देवी का अपमान नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का अपमान है. उनका कहना है कि जिस बेटी ने वर्षों कांग्रेस की सेवा की उसका ऐसा अपमान कमलनाथ कर रहे हैं.

cm
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:48 PM IST

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आइटम कहकर संबोधित किया है. सीएम का कहना है कि यह केवल इंमरती देवी का अपमान नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का अपमान है. उनका कहना है कि जिस बेटी ने वर्षों कांग्रेस की सेवा की उसका ऐसा अपमान कमलनाथ कर रहे हैं.

शिवपुरी में साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोच ले कि यह वह देश है, जहां द्रौपदी के अपमान के बाद महाभारत हो गया था. यह अपमान मध्यप्रदेश की जनता कभी बर्दाशत नहीं करेगी. सीएम का कहना है कि धिक्कार है कमलनाथ पर जो इस तरीके की घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं. शिवराज सिंह का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री हूं, पूर्व मुख्यमंत्री भी रहा हूं लेकिन इस तरह का अपमान जनक शब्द कभी किसी महिला के लिए इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है, जहां महिलाओं के बारे में इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है. कमलनाथ प्रायश्चित करें या न करें, वह भोपाल में सोमवार को 2 घंटे के लिए मौन व्रत रख कर प्रायश्चित करेंगे.

सीएम ने साधा निशाना

पढ़ें : डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी


कमलनाथ का बयान

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.

शिवपुरी में कमलनाथ दिग्विजय सिंह बरसे सीएम शिवराज

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम झिरी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी को जनता से वोट देने की अपील की. आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि एक तरफ वह लोग हैं जो गाली देते हैं, मेरी महिला मंत्री इमरती देवी को आइटम बताते हैं. इन्हें शर्म आना चाहिए. एक तरफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने प्रदेश की जनता को छला और अपमानित किया है. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. जो जनता की सेवा और मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह केवल विधायक का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव यह तय करेगा, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे या नहीं. यह चुनाव माता बहनों और बेटियों के सम्मान का चुनाव है.

ये भी पढ़ें : कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर नरेंद्र सिंह तोमर का निशाना, कहा: मीडिया में बने रहने के लिए कर रहे ऐसी अभद्र टिप्पणी


कमलनाथ ने बेटियों के मुंह से लड्डू के पैसे भी छीन लिए
कांग्रेस के भूखे नंगे परिवार से होने के बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेठ कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान भूखे नंगे परिवार से हैं नालायक हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या किसान परिवार पिछड़ा वर्ग से आने वाले को मुख्यमंत्री बनने सरकार चलाने का हक नहीं है क्या. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में पैदा हुआ, यहीं खेला, यहीं बड़ा हुआ हूं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कमलनाथ तुम्हारा नला कहां गड़ा है आप कहां के हो कानपुर के हो या बंगाल के. सीएम का कहना है कि हमारी सरकार ने तय किया था कि मध्यप्रदेश की धरती पर हमारी बेटी या बहन लड़का या लड़की को जन्म देगी तो जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार लड्डू खाने के लिए देंगे, लेकिन कमलनाथ ने हमारी बेटियों और बहनों से लड्डू खाने के पैसे तक छीन लिए. छात्र-छात्राओं की फीस भरना बंद कर दी संबल योजना बंद कर दी कन्यादान योजना में 51 हजार देने का वादा किया लेकिन बेटियों को एक धेला तक नहीं दिया. तुम्हारी अमीरी तुमको मुबारक हो कमल नाथ हम भूखे नंगे ही अच्छे.

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी को आइटम कहकर संबोधित किया है. सीएम का कहना है कि यह केवल इंमरती देवी का अपमान नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश की बहनों और बेटियों का अपमान है. उनका कहना है कि जिस बेटी ने वर्षों कांग्रेस की सेवा की उसका ऐसा अपमान कमलनाथ कर रहे हैं.

शिवपुरी में साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोच ले कि यह वह देश है, जहां द्रौपदी के अपमान के बाद महाभारत हो गया था. यह अपमान मध्यप्रदेश की जनता कभी बर्दाशत नहीं करेगी. सीएम का कहना है कि धिक्कार है कमलनाथ पर जो इस तरीके की घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं. शिवराज सिंह का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री हूं, पूर्व मुख्यमंत्री भी रहा हूं लेकिन इस तरह का अपमान जनक शब्द कभी किसी महिला के लिए इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है, जहां महिलाओं के बारे में इस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है. कमलनाथ प्रायश्चित करें या न करें, वह भोपाल में सोमवार को 2 घंटे के लिए मौन व्रत रख कर प्रायश्चित करेंगे.

सीएम ने साधा निशाना

पढ़ें : डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी


कमलनाथ का बयान

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.

शिवपुरी में कमलनाथ दिग्विजय सिंह बरसे सीएम शिवराज

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम झिरी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी को जनता से वोट देने की अपील की. आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं का गुणगान किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि एक तरफ वह लोग हैं जो गाली देते हैं, मेरी महिला मंत्री इमरती देवी को आइटम बताते हैं. इन्हें शर्म आना चाहिए. एक तरफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने प्रदेश की जनता को छला और अपमानित किया है. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. जो जनता की सेवा और मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह केवल विधायक का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव यह तय करेगा, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे या नहीं. यह चुनाव माता बहनों और बेटियों के सम्मान का चुनाव है.

ये भी पढ़ें : कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर नरेंद्र सिंह तोमर का निशाना, कहा: मीडिया में बने रहने के लिए कर रहे ऐसी अभद्र टिप्पणी


कमलनाथ ने बेटियों के मुंह से लड्डू के पैसे भी छीन लिए
कांग्रेस के भूखे नंगे परिवार से होने के बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेठ कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान भूखे नंगे परिवार से हैं नालायक हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या किसान परिवार पिछड़ा वर्ग से आने वाले को मुख्यमंत्री बनने सरकार चलाने का हक नहीं है क्या. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में पैदा हुआ, यहीं खेला, यहीं बड़ा हुआ हूं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कमलनाथ तुम्हारा नला कहां गड़ा है आप कहां के हो कानपुर के हो या बंगाल के. सीएम का कहना है कि हमारी सरकार ने तय किया था कि मध्यप्रदेश की धरती पर हमारी बेटी या बहन लड़का या लड़की को जन्म देगी तो जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार लड्डू खाने के लिए देंगे, लेकिन कमलनाथ ने हमारी बेटियों और बहनों से लड्डू खाने के पैसे तक छीन लिए. छात्र-छात्राओं की फीस भरना बंद कर दी संबल योजना बंद कर दी कन्यादान योजना में 51 हजार देने का वादा किया लेकिन बेटियों को एक धेला तक नहीं दिया. तुम्हारी अमीरी तुमको मुबारक हो कमल नाथ हम भूखे नंगे ही अच्छे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.