ग्वालियर/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में रविवार को केद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया. इस मौके की कांग्रेस ने तस्वीर जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस तस्वीर में दुष्कर्म और व्यापमं के आरोपी के नजर आने का दावा किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और मीडिया विभाग के प्रभारी के के मिश्रा ने ग्वालियर में आयोजित निजी चिकित्सा महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम से संबंधित तस्वीर को ट्वीटर पर साझा किया. ट्विटर पर उन्होने लिखा, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में एक निजी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया, महिला उत्थान पर बिना रुके भाषण दे रहे थे, उनके साथ मंच पर साझेदार थे, बलात्कार के आरोपी धर्मवीर भदौरिया जो जमानत पर हैं, दूसरे गुलाबसिंह किरार जिनका नाम व्यापमं घोटाले में सीबीआई चार्टशीट में है! वाह.
भाजपा सांसद ने शिवराज सरकार के मंत्री को बताया 'मूर्ख'
कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर भाजपा का पक्ष जानने के लिए भाजपा के कई नेताओं से संपर्क किया गया, मगर कोई भी इस मामले पर अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं हुआ. (Shivraj Controversial Picture) (cm shivraj pictures viral with rapist)
-
रविवार को @ChouhanShivraj जी ने ग्वालियर में एक निजी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया, "महिला उत्थान पर बिना रुके भाषण दे रहे थे",उनके साथ मंच पर साझेदार थे,बलात्कार के आरोपी धर्मवीर भदौरिया जो जमानत पर हैं,दूसरे गुलाबसिंह किरार जिनका नाम व्यापमं घोटाले में CBI चार्टशीट में है! वाह pic.twitter.com/uyljOwKzDb
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रविवार को @ChouhanShivraj जी ने ग्वालियर में एक निजी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया, "महिला उत्थान पर बिना रुके भाषण दे रहे थे",उनके साथ मंच पर साझेदार थे,बलात्कार के आरोपी धर्मवीर भदौरिया जो जमानत पर हैं,दूसरे गुलाबसिंह किरार जिनका नाम व्यापमं घोटाले में CBI चार्टशीट में है! वाह pic.twitter.com/uyljOwKzDb
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 23, 2022रविवार को @ChouhanShivraj जी ने ग्वालियर में एक निजी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया, "महिला उत्थान पर बिना रुके भाषण दे रहे थे",उनके साथ मंच पर साझेदार थे,बलात्कार के आरोपी धर्मवीर भदौरिया जो जमानत पर हैं,दूसरे गुलाबसिंह किरार जिनका नाम व्यापमं घोटाले में CBI चार्टशीट में है! वाह pic.twitter.com/uyljOwKzDb
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 23, 2022
ग्वालियर में देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल का रविवार को भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया था. इसमें केंद्र सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. (mp bjp leaders pictures viral with criminals) (shivraj singh latest news)
Agency- IANS