ETV Bharat / state

CM शिवराज के इस मंत्री ने सड़क पर गुजारी रात, जानिए क्यों..

CM शिवराज के मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में रात चौपाल लगाकर सड़क पर टैंट में रात गुजारी. अब आप इसके पीछे का कारण जानकर भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात... आइए जानते हैं-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:41 AM IST

ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर की रात चौपाल

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) हर दिन कुछ नया करने में जुटे रहते हैं, कभी नालियों में उतर कर गंदगी साफ करते हैं तो कभी टॉयलेट की सफाई करते हैं. इतना ही नहीं कभी तो विकास कार्यों के लिए पैरों में चप्पल-जूते पहनना भी छोड़ देते हैं. ऐसे ही इस बार कुछ नया करते हुए ग्वालियर में गुरुवार को मंत्री तोमर ने घर छोड़ तंबू में रात गुजारी और जन चौपाल लगाई, साथ ही अधिकारियों को विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात: फूलबाग-सेवा नगर से लेकर किलागेट और हजीरा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों का गुरुवार रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने निरिक्षण करने घर से निकले थे, लेकिन किला गेट चौराहे पर जाकर मंत्री तोमर रुक गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अपने समर्थकों से बोले. "आज रात में मैं यहीं रुकूंगा. यहां के निवासियों, व्यापारियों के मकान और दुकानें सड़क चौड़ीकरण में टूटे हैं, उनका त्याग और बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से सहयोग किया है, सड़कें खुदी पड़ीं हैं, मलवा हटाया जा रहा है, काम चल रहा है लेकिन काम में और तेजी आए और समय सीमा में काम पूरा हो, इसलिए मैं अपने स्थानीय लोगों और साथियों के साथ पूरी रात किला गेट चौराहे पर गुजरूंगा."

जानें किस मामले में कोर्ट में पेश हुए प्रद्यु्म्न सिंह तोमर, अदालत ने किया बरी

रहवासियों से की 121 चर्चा: मंत्री के बोलने के बाद आनन-फानन में किला गेट चौराहे पर तंबू लगाया गया और अधिकारियों के साथ मंत्री तोमर ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. वहीं जन चौपाल के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों और निवासियों से मंत्री ने 121 चर्चा की और लोगों की समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए.

ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर की रात चौपाल

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) हर दिन कुछ नया करने में जुटे रहते हैं, कभी नालियों में उतर कर गंदगी साफ करते हैं तो कभी टॉयलेट की सफाई करते हैं. इतना ही नहीं कभी तो विकास कार्यों के लिए पैरों में चप्पल-जूते पहनना भी छोड़ देते हैं. ऐसे ही इस बार कुछ नया करते हुए ग्वालियर में गुरुवार को मंत्री तोमर ने घर छोड़ तंबू में रात गुजारी और जन चौपाल लगाई, साथ ही अधिकारियों को विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने क्यों सड़क पर गुजारी रात: फूलबाग-सेवा नगर से लेकर किलागेट और हजीरा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों का गुरुवार रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ने निरिक्षण करने घर से निकले थे, लेकिन किला गेट चौराहे पर जाकर मंत्री तोमर रुक गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अपने समर्थकों से बोले. "आज रात में मैं यहीं रुकूंगा. यहां के निवासियों, व्यापारियों के मकान और दुकानें सड़क चौड़ीकरण में टूटे हैं, उनका त्याग और बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से सहयोग किया है, सड़कें खुदी पड़ीं हैं, मलवा हटाया जा रहा है, काम चल रहा है लेकिन काम में और तेजी आए और समय सीमा में काम पूरा हो, इसलिए मैं अपने स्थानीय लोगों और साथियों के साथ पूरी रात किला गेट चौराहे पर गुजरूंगा."

जानें किस मामले में कोर्ट में पेश हुए प्रद्यु्म्न सिंह तोमर, अदालत ने किया बरी

रहवासियों से की 121 चर्चा: मंत्री के बोलने के बाद आनन-फानन में किला गेट चौराहे पर तंबू लगाया गया और अधिकारियों के साथ मंत्री तोमर ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. वहीं जन चौपाल के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों और निवासियों से मंत्री ने 121 चर्चा की और लोगों की समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अलावा निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.