ग्वालियर। चर्चित स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ छोटू को गोलाका मंदिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छोटू के साथी रवि पिंटू आदि फिलहाल फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
तीन अगस्त की रात को किया था हमला
गौरतलब है कि तीन अगस्त की रात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडेरूआं आश्रम से अपनी कार में जा रहे मिर्ची बाबा पर रास्ते पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान उनकी कार का कांच टूट गया था और वो मामूली रूप से जख्मी भी हो गए थे. बाद में काफी देर से आधी रात को मिर्ची बाबा की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी विनय शर्मा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटू उर्फ प्रदीप अपने घर पर है. इस सूचना पर उसे रात में ही दबोच लिया गया. प्रदीप उर्फ छोटू इलाके में पहले भी कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. उस पर कई मामले दर्ज हैं. पता यह भी चला कि छोटू और प्रदीप इलाके के दुकानदारों को धमकाता है और महिलाओं से भी अभद्रता करता है. पुलिस के मुताबिक रवि और पिंटू की तलाश की जा रही है.
मिर्ची बाबा ने खुद दी थी घटना की जानकारी
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने अपने ऊपर हमले की सूचना खुद गोला का मंदिर पुलिस थाने जा कर दी थी. उन्होंने बताया था कि कैसे जडेरुआ आश्रम से निकलने के बाद तीन लोगों ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया, और लाठी-डंडों से उन पर हमला किया था.
मिर्ची बाबा ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा है. विनय शर्मा का कहना है कि इस हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश का मामला लग रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और जानकारी दी जाएगी.