ग्वालियर। त्योहार और शादी के सीजन को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दोनों ही विभागों ने ग्वालियर में मिठाई की दुकान पर मिलावट की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की. जिसमें दुकानदार, फैक्ट्री और रेस्टोरेंट के पूर्व में लिए गए 5 खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाए जाने पर उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं भारी मात्रा में बस से मावा जब्ज किया गया है. जिसके सेंपल जांच के लिए भेजे गए है.
दअरसल शहर में त्योहार नजदीक आने पर मिलावटखोरी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस का सहयोग लेते हुए कार्रवाही करने का आदेश दिया था. जंहा डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया ने अलग अलग टीम बनाकर बहोड़ापुर, कंपू, गोला का मंदिर, हजीरा, इंदरगंज थाना के क्षेत्रों में बनी दो फैक्ट्री, दो दुकान, एक रेस्टोरेंट पर पूर्व में कार्रवाई की थी, जिसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके सैंपल फेल होने पर खाद्य विभाग की टीम ने बहोड़ापुर थाने में दो फैक्ट्री संचालक अमित गुप्ता और मनोज धाकड़, इंदरगंज थाने में एक दुकान संचालक कंचन गुप्ता, कंपू थाने में एक रेस्टोरेंट संचालक महेंद्र पाल और हजीरा थाने में एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
वहीं शुक्रवार को गोला का मंदिर थाना से मावा ले जा रही बस पर कार्रवाई की. जहां से पांच क्विंटल मावा खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किया है और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर खाद्य अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पांचों संचालकों की तलाश शुरू कर दी है.