ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन है. इस बीच कमलनाथ सरकार मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल जल्द ही समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि सरकार पटवारियों से चर्चा कर रही है. पटवारी जल्द ही काम पर लौट आएंगे.
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि पटवारियों की हड़ताल जल्द ही खत्म होगी और वह बाढ़ पीड़ित किसानों का सर्वे करेंगे, जिससे किसानों को सही समय पर मुआवजा दिया सके. इसके साथ ही मंत्री जीतू पटवारी व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पटवारियों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करने वाले सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
प्रभु राम चौधरी अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये हुए है. वह कमिश्नर ऑफिस में संभाग के कलेक्टर्स की बैठक लेंगे. इसके अलावा शहर में अन्य कई मुद्दों पर भी अधिकारियों से बताचीत करेंगे.