ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई झूमाझपटी के बाद मंत्री ने जारी किया वीडियो, कही ये बात

ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझपटी को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:29 PM IST

ग्वालियर। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच हुई झूमा-झपटी को लेकर मंत्री ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि फूलबाग स्थित मांझी समाज के लोग धरने पर बैठे थे. वहां वे उनकी समस्याओं को सुनने गए थे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव किया और प्रदर्शन स्थल पहुंचने में व्यवधान डाला. कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा वे विचलित नहीं होंगे. सब कुछ न्योछावर कर देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखला रही है. ग्वालियर के विकास कार्यों के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार के पास फंड नहीं था. अब करोड़ों के विज्ञापन के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं. इसको लेकर जब सवाल पूछ लिया तो गुंडागर्दी करने लगे.

गौरतलब है कि आज दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच विवाद हो गया था. हालात झूमा-झटकी तक पहुंच गए थे. इसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गर्दन भी पकड़ ली थी. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देख पुलिस ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सुरक्षित निकाला. वहीं कांग्रेस इसी विवाद को लेकर थाने में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खोया आपा, कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन

ग्वालियर। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच हुई झूमा-झपटी को लेकर मंत्री ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि फूलबाग स्थित मांझी समाज के लोग धरने पर बैठे थे. वहां वे उनकी समस्याओं को सुनने गए थे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव किया और प्रदर्शन स्थल पहुंचने में व्यवधान डाला. कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा वे विचलित नहीं होंगे. सब कुछ न्योछावर कर देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखला रही है. ग्वालियर के विकास कार्यों के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार के पास फंड नहीं था. अब करोड़ों के विज्ञापन के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं. इसको लेकर जब सवाल पूछ लिया तो गुंडागर्दी करने लगे.

गौरतलब है कि आज दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच विवाद हो गया था. हालात झूमा-झटकी तक पहुंच गए थे. इसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गर्दन भी पकड़ ली थी. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देख पुलिस ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सुरक्षित निकाला. वहीं कांग्रेस इसी विवाद को लेकर थाने में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खोया आपा, कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.