ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खोया आपा, कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन

ग्वालियर में कमलनाथ के पोस्टर हटाने को लेकर उपजा विवाद इतना बढ़ गया है कि मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता से उलझ पड़े और उसकी गर्दन पकड़ ली. पुलिस और मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने कांग्रेस कार्यकर्ता को दबोच लिया.

Cabinet minister caught neck of Congress worker
कैबिनेट मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:26 PM IST

ग्वालियर। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे ही सियासी पारा गरम हो रहा है. जिसका आलम ये है कि नेता अब अपना आपा खो रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला. जहां पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे पर लगे कांग्रेस के पोस्टर पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन

मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया तो उन्होंने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गर्दन पकड़ ली. जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता को दबोच लिया.

बता दें फूलबाग चौराहे पर लगे कमलनाथ के पोस्टरों को हटाने के लिए जब नगर निगम की टीम पहुंची थी, तो उसी समय कांग्रेसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, कांग्रेस नेता सतीश सिकरवार सहित नेताओं ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी.

इसी दौरान एक कार्यकर्ता मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पीछे-पीछे चलने लगा, जिससे मंत्री की झूमा-झपटी हो गई. मंत्री प्रद्युम्न सिंह को भीड़ में से निकालने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की और इसी दौरान मंत्री के गार्ड और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी देखने को मिली.

ग्वालियर। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे ही सियासी पारा गरम हो रहा है. जिसका आलम ये है कि नेता अब अपना आपा खो रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला. जहां पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे पर लगे कांग्रेस के पोस्टर पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ता की पकड़ी गर्दन

मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया तो उन्होंने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गर्दन पकड़ ली. जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता को दबोच लिया.

बता दें फूलबाग चौराहे पर लगे कमलनाथ के पोस्टरों को हटाने के लिए जब नगर निगम की टीम पहुंची थी, तो उसी समय कांग्रेसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, कांग्रेस नेता सतीश सिकरवार सहित नेताओं ने मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी.

इसी दौरान एक कार्यकर्ता मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पीछे-पीछे चलने लगा, जिससे मंत्री की झूमा-झपटी हो गई. मंत्री प्रद्युम्न सिंह को भीड़ में से निकालने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की और इसी दौरान मंत्री के गार्ड और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी देखने को मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.