ग्वालियर। जिले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. रिश्वतखोरी की खबर दिखाए जाने के बाद बुआपुर थाना में पदस्थ दो सिपाहियों को निलंबित, तो वहीं थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. दोनों सिपाहियों पर आरोप है कि, यह दोनों फरियादियों से आवेदन में सील लगाने और दस्तखत करने के नाम पर रिश्वतखोरी किया करते थे.
रिश्वत देने वालों ने इन सिपाहियों की वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ETV भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, मामला जब वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा, तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रशांत सिंह और बजरंग यादव को निलंबित कर दिया है.