ग्वालियर। शहर के जनरल गंज थाना क्षेत्र के दानाओली कॉलोनी में एक युवक ने दो युवतियों को पीट दिया, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, युवक ने एक आवारा कुत्ते को पकड़वाने के लिए नगर निगम को सूचना दी थी. जो युवतियों को नगवार गुजरी. जिसके चलते दोनों युवतियां युवक से बहस करने लगीं. इस दौरान युवक ने युवतियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए, जहां उनके बीच समझौता हो गया.