ETV Bharat / state

ग्वालियर के जंगलों में एयरक्राफ्ट से गिराए गए बम के गोले, जानें क्या है मामला ? - ग्वालियर जंगल में ब्लास्ट

ग्वालियर में रविवार को रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में धमाकों की आवाज सुनकर श्रद्धालु सहम गए. उन्होंने बताया कि एयरक्राफ्ट ने तीन से चार गोले गिराए हैं.

bomb shells in gwalior
ग्वालियर बम के गोले
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 5:49 PM IST

ग्वालियर। दतिया और ग्वालियर के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में धमाकों का वीडियो सामने आया है. जंगलों में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले गिराए गए. धमाकों की आवाज सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालु दहशत में आ गए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट दखे गये. उसके बाद उनसे नीचे बम गिरते नजर आए. एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए, इनसे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ. (aircraft seen in gwalior)

गोलों की आवाज से श्रद्धालु सहमे

गोलों की आवाज से श्रद्धालु सहमे
बताया जा रहा है जहां पर गोले गिराए गए हैं, वह गिजोरा इलाके का जंगल है. यह एरिया एयरबेस का है. इस जंगल के पास में ही दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता का मंदिर है. जब इस मामले को लेकर दतिया एसपी अमन राठौर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं. (blast in gwalior forest)

भिंड के बबेड़ी गांव में एयरफोर्स का मिराज प्लेन क्रेश, पायलट सुरक्षित

दतिया एसपी ने कहा कि रोज की तरह ग्वालियर एयर बेस से उड़ने वाले वायु सेना के एयरक्राफ्ट अभ्यास कर रहे थे. दतिया एसपी ने कहा कि यह वायु सेना के अभ्यास का मामला बताया जा रहा है. इसके बावजूद भी इसकी जानकारी जुटा रहे हैं. ग्वालियर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर सिंह बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है.

ग्वालियर। दतिया और ग्वालियर के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में धमाकों का वीडियो सामने आया है. जंगलों में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले गिराए गए. धमाकों की आवाज सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालु दहशत में आ गए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट दखे गये. उसके बाद उनसे नीचे बम गिरते नजर आए. एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए, इनसे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ. (aircraft seen in gwalior)

गोलों की आवाज से श्रद्धालु सहमे

गोलों की आवाज से श्रद्धालु सहमे
बताया जा रहा है जहां पर गोले गिराए गए हैं, वह गिजोरा इलाके का जंगल है. यह एरिया एयरबेस का है. इस जंगल के पास में ही दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता का मंदिर है. जब इस मामले को लेकर दतिया एसपी अमन राठौर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं. (blast in gwalior forest)

भिंड के बबेड़ी गांव में एयरफोर्स का मिराज प्लेन क्रेश, पायलट सुरक्षित

दतिया एसपी ने कहा कि रोज की तरह ग्वालियर एयर बेस से उड़ने वाले वायु सेना के एयरक्राफ्ट अभ्यास कर रहे थे. दतिया एसपी ने कहा कि यह वायु सेना के अभ्यास का मामला बताया जा रहा है. इसके बावजूद भी इसकी जानकारी जुटा रहे हैं. ग्वालियर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर सिंह बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है.

Last Updated : Mar 6, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.